Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Colleges Face 50 Vacancy in UG Admissions Due to Fee Hike and Aadhar Issues

स्नातक कक्षाओं में खाली रह गईं 50 फीसदी सीटें

कानपुर देहात में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, लेकिन फीस बढ़ोत्तरी और आधार कार्ड में खामियों के कारण 50 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। इस वर्ष करीब 25 हजार छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 12 Sep 2024 04:20 PM
share Share

कानपुर देहात। जनपद में डिग्री कालेजों मंे स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। लगातार फीस बढ़ोत्तरी के साथ ही आधार कार्ड में खामियों के चलते वेब रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण कालेजों की 50 फीसदी सीटें खाली रह गईं हैं। जनपद में इस वर्ष विभिन्न बोर्ड के करीब 25 हजार विद्यार्थियों ने इंटरमीडियेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं जिले के डिग्री कालेजों में इससे अधिक सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश प्रक्रिया लंबी चलने के बाद भी कालेज स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिये 50 फीसदी सीटें भी पूरी नहीं भर पाये हैं। कुछ कालेजों को छोड़कर अधिकांश की स्थिति यही है। हालांकि कालेजों के प्रबंधक इसके लिये विश्वविद्यालय की ओर से लगातार फीस वृद्धि के साथ ही इंटरमीडियेट तक छात्र-छात्राओं के आधार कार्डों में खामियों के कारण प्रवेश से वंचित रह जाने का दावा करते हैं। कालेज संचालकों की ओर से आधार की खामियों वाले अभ्यर्थियों के लिये उन्हें सुधार का समय देते हुये वेब रजिस्टे्रशन की मांग विश्वविद्यालय से की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें