स्क्रिप्ट लिखने से एडिटिंग व निर्देशन तक सीखेंगे छात्र
Kanpur News - सीएसजेएमयू में 15 से 17 अप्रैल तक फिल्ममेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को स्क्रिप्ट लेखन, निर्देशन और एडिटिंग की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। 24 घंटे के अंदर एक शार्टफिल्म तैयार करनी होगी,...

- सीएसजेएमयू में 15 से हो रहा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - कुलपति ने कहा कि कहानी कहने की कला करियर का माध्यम भी
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्र-छात्राएं अब फिल्म मेकिंग की पूरी प्रक्रिया सीखेंगे। स्क्रिप्ट लिखने से लेकर उसके निर्देशन, एडिटिंग की बारीकियों को भी सिखाया जाएगा। छात्रों को प्रशिक्षण के बाद 24 घंटे के अंदर एक शार्टफिल्म तैयार करनी होगी। जिसमें छात्र को बेस्ट फिल्ममेकर का अवार्ड भी दिया जाएगा।
सीएसजेएमयू में 15 से 17 अप्रैल के बीच फिल्ममेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रंगशिला प्रोडक्शन, मुंबई और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन समारोह तात्या टोपे सीनेट हॉल में आयोजित होगा। जिसमें छात्रों को फिल्म की स्क्रिप्ट कैसे लिखते हैं, डायरेक्शन कैसे करते हैं, कैमरा कैसे इस्तेमाल होता है और एडिटिंग की बेसिक जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में कैम्पस के साथ-साथ कॉलेजों के छात्र भी शामिल होंगे। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि कहानी कहने की कला सिर्फ साहित्य तक सीमित नहीं है। अब यह करियर का बड़ा माध्यम बन गया है। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र केवल टेक्निकल नॉलेज ही नहीं, बल्कि टीमवर्क और प्रैक्टिकल अनुभव भी प्राप्त करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।