किशोरी को फुसलाकर ले गया युवक
Kannauj News - तालग्राम के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी को उसके बहनोई के घर आए युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते शादी का झांसा देकर भगा लिया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित युवक के...

तालग्राम, संवाददाता। अपने बहनोई के घर आया साला गांव की एक किशोरी को प्रेम प्रसंग के चलते लेकर फरार हो गया। किशोरी के परिजनों को जानकारी होने पर आरोपित युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौकी के अंतर्गत एक गांव निवासी किसान ने बताया कि मध्यप्रदेश जिला व थाना भिंड निवासी रोहित उर्फ पिंकू जोकि अपने बहनोई के घर आया था। बीते शुक्रवार को उनकी 17 वर्षीय बेटी को घर से शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर ले गया। जानकारी होने पर खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई सुराग नही मिला। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।