Kannauj District Officials Ensure Smooth Wheat Procurement for Farmers गेहूं खरीद में लायें तेजी, समय से करें भुगतान: जिलाधिकारी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj District Officials Ensure Smooth Wheat Procurement for Farmers

गेहूं खरीद में लायें तेजी, समय से करें भुगतान: जिलाधिकारी

Kannauj News - कन्नौज, संवाददाता। सभी क्रय केंद्र नियमित रूप से निर्धारित समय से खुलें और

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 29 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में लायें तेजी, समय से करें भुगतान: जिलाधिकारी

कन्नौज, संवाददाता। सभी क्रय केंद्र नियमित रूप से निर्धारित समय से खुलें और केंद्र प्रभारी केंद्र पर उपस्थित रहें। क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए ठंडा पानी, शेड, बैठने-उठने की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखा जाए। किसानों को गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। समय से गेंहू का भुगतान भी किया जाये। गेहूं खरीद के लिए जिले में 40 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में गेहूं खरीद का 15 हजार मी. टन का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष 1566.43 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, गेहूं खरीद में तेजी लायें। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में गेहूं खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने विपणन शाखा, पी.सी.एफ., भारतीय खाद्य निगम एवं मंडी परिषद को निर्देश दिये कि केन्द्रों में गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाए। प्रतिदिन गेहूं खरीद की प्रगति फीड बैक भी उपलब्ध करायें। कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी किसानों से समन्वय स्थापित कर गेहूं खरीद अधिक से अधिक करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।