Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsIncome Tax Raids on Kannauj Perfume Traders Major Tax Evasion Suspected

इत्र कारोबारी के 26 ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स के छापे से हड़कंप

Kannauj News - कन्नौज, संवाददाता। जिले में बुधवार सुबह इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 13 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
इत्र कारोबारी के 26 ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स के छापे से हड़कंप

कन्नौज, संवाददाता। जिले में बुधवार सुबह इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे से हड़कम्प मच गया। इत्र कारखानों, कोल्ड स्टोरेज और होटलों सहित करीब 26 जगह आयकर विभाग की छह टीमों ने छापेमारी की है। पं चन्द्रवली एंड सन्स फर्म के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें घर, फैक्टरी अन्य प्रतिष्ठानों पर जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद की गई। आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं और अंदरूनी बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी जांच की गई जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिलने की संभावना है। टीम ने इत्र समेत अन्य कारोबारों के दस्तावेज खंगालना शुरू किया है।

नोएडा से आए उप आयकर निदेशक (अन्वेषण) पलाश कटियार की अगुवाई में बुधवार सुबह करीब आठ बजे शहर के मोहल्ला अशोक नगर स्थित पं. चंद्रबली एंड संस के यहां इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की करीब छह टीमों में नोएडा, मैनपुरी सहित कई जिलों से आए इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी शामिल थे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से टीमों के साथ आए पुलिसकर्मियों ने जगह जगह मोर्चा संभाल लिया। टीम ने सबसे पहले आवास परिसर में ही बने इत्र कारखाने की तलाशी ली। इसके बाद एक के बाद एक टीमें फर्म के कार्यालय, होटल, आशा गार्डन सहित करीब 15 कोल्ड स्टोरेज पर छापामारी करने पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम में शामिल अधिकारियों ने इन सभी जगहों से कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। वहीं कई दस्तावेज खंगालते हुए यहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई के दौरान इत्र कारखाने में अधिकारियों की आवाजाही बनी रही। टीमों ने इनके सभी कोल्ड स्टोरेज से लेकर कारखानों पर छापामारी कर दस्तावेज खंगाले हैं। चर्चा रही कि इन सभी फर्मो से करोड़ों रुपये टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। खास बात यह रही कि इतने बड़े स्तर पर एक साथ कार्रवाई की गई है। जिससे किसी भी प्रतिष्ठान के कर्मी या उससे जुड़े लोगों को कोई भनक भी नहीं लग सकी।

जिले की पुरानी फर्मों में शुमार है पं. चंद्रबली एंड संस

पं. चंद्रबली एंड संस फर्म जिले की काफी पुरानी फर्मों में शुमार की जाती है। बताया जा रहा है कि शुरूआत में यह फर्म सिर्फ इत्र व्यवसाय से ही जुड़ी थी। पं. चंद्रबली दीक्षित के पुत्र वीरेंद्र दीक्षित ने कारोबार को आगे बढ़ाया, तो उनके बेटों सुबोध दीक्षित, मनोज दीक्षित, अतुल दीक्षित, विपिन दीक्षित, राम दीक्षित व श्याम दीक्षित ने इत्र कारोबार के साथ कोल्ड स्टोरेज और होटल व्यवसाय में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया। काम में दिन पर दिन तरक्की होती गई और इस घराने का कद भी बढ़ता चला गया। बताया जा रहा है कई पान मसाला कंपनियां इत्र कंपाउंड इन्ही की फर्म से लेती हैं। राजनीति से भी परिवार की दिलचस्पी बनी रहती है। पिछले नगरपालिका चुनाव में सुबोध दीक्षित की पत्नी ऊषा दीक्षित को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वह चुनाव हार गई थीं। उनके पुत्र आलोक दीक्षित उर्फ कन्हैया वर्तमान में भाजपा में सक्रिय हैं। जबकि तीसरे नंबर के पुत्र मनोज दीक्षित उर्फ ननकू की समाजवादी पार्टी से करीबी है। बीते लोग सभा चुनाव में अखिलेश की मीटिंग में मंच पर भी वह देखे गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें