गर्मी में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े, 194 मरीजों डायरिया के पहुंचे
Kannauj News - कन्नौज में गर्मी के मौसम में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2382 मरीज पहुंचे, जिनमें से 194 मरीजों को डायरिया का इलाज मिला। स्वास्थ्य मेले में मुफ्त...

कन्नौज। गर्मी में मौसमी बीमारियों का दायरा बढ़ गया है। इसमें डायरिया के मरीजों की संख्या ज्यादा है। रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। वहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। इस दौरान 2382 मरीज इलाज कराने पहुँचे। इसमें करीब 194 मरीजों ने डायरिया का इलाज करवाया है। गर्मी का भीषण प्रकोप मरीजों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। रविवार को जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगाया गया। केंद्रों पर सुबह 9 बजे से मरीजों का जमावड़ा लगने लगा।
इसमें अधिकतर मरीज गर्मी के चलते बीमार होकर पहुंचे थे। एचसी में कुल 2382 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें 958 पुरुष, 895 महिलाएं व 529 बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श मिल सका। मरीजों में डायरिया के अलावा वायरल फीवर, जुकाम, खांसी, बदन दर्द के मरीजों की भरमार रही। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाइटिस "बी" व "सी" कार्ड टेस्ट, टीबी सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड वनाये जाने सबंधित आदि सेवायें प्रदान की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा पीएचसी का भ्रमण भी किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में आयुष्मान योजना के तहत 142 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए है। डॉक्टरों के अनुसार, भीषण गर्मी के मौसम में लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।