CRPF Soldier Injured in Major Accident on GT Road बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCRPF Soldier Injured in Major Accident on GT Road

बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान घायल

Kannauj News - कन्नौज में जीटी रोड पर एक बेकाबू कार ने सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार की बाइक को टक्कर मार दी। सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह लखनऊ में ड्यूटी ज्वाइन करने जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 11 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान घायल

कन्नौज। जीटी रोड पर रविवार की देर शाम बेकाबू कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। बताया जाता है सीआरपीएफ जवान रिकॉल पर ड्यूटी ज्वाइन करने लखनऊ जा रहा था। फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ भोलेपुर स्थित न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र केसरी लाल सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर लखनऊ के आशियाना में तैनात है। विगत दिनों पूर्व छुट्टी पर घर आए थे अभी छुट्टी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल बन गया।

जिसके चलते शीर्ष अधिकारियों ने इन्हें रिकॉल कर वापस बुलाया था। सुनील कुमार रविवार की शाम बाइक पर सवार होकर लखनऊ ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। इस दौरान जीटी रोड स्थित महिला थाने के निकट पहुंचते ही उधर से तेज गति में आ रही बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस कर्मियों ने सुनील कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक उनके पैर में फैक्चर हुआ है हालांकि वह खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।