Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kannauj rape case 450 page charge sheet filed includes details of dozens of calls between Nawab and bua

कन्नौज रेप कांड में 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, नवाब और बुआ के बीच दर्जनों कॉल का विवरण शामिल

सूबे की सियासत में सनसनी बने कन्नौज रेप कांड में शुक्रवार को पुलिस ने पाक्सो कोर्ट में 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पुलिस ने सपा नेता रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब यादव को रेप का दोषी पाया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 20 Sep 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

सूबे की सियासत में सनसनी बने कन्नौज रेप कांड में शुक्रवार को पुलिस ने पाक्सो कोर्ट में 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पुलिस ने सपा नेता रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब यादव को रेप का दोषी पाया है। उसके भाई नीलू यादव को साक्ष्य छिपाने और पीड़िता की बुआ को अपराध में सह आरोपित ठहराया है। अब पॉक्सो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू होगी।

बता दें कि इसी साल 11 अगस्त की रात नवाब यादव को उसके ही ही डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था। वहीं से पीड़िता के फोन करने पर पुलिस पहुंची थी और नवाब को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था। उस वक्त पीड़िता की बुआ भी वहीं मौजूद थी। बाद में बुआ को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की बुआ ने नवाब के भाई नीलू यादव के प्रलोभन देने पर रेप कांड को झूठा और साजिश बताते हुए पीड़िता का मेडिकल कराने में बाधा डाली थी। बाद में बुआ और नीलू भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे। इस मामले को लेकर भाजपा ने सपा पर तीखे हमले बोले थे, हालांकि सपा ने कहना शुरू कर दिया था कि नवाब यादव से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। वह पहले पार्टी में था लेकिन बाद में उसे निकाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें:कन्नौज रेप कांड में ‘बुआ’ का यू-टर्न, अब भाजपा नेता की साजिश बताया
ये भी पढ़ें:सपा नेता नवाब सिंह यादव का रेप पीड़िता बच्ची के साथ DNA सैंपल हुआ मैच
ये भी पढ़ें:कन्नौज रेप में बड़ा खुलासा, बुआ कर रही थी पहरेदारी, कमरे में थे नवाब और नाबालिग
ये भी पढ़ें:अयोध्या के बाद कन्नौज में गरजा बुलडोजर, रेप आरोपी के करीबी पर बड़ा एक्शन

शुक्रवार को दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने नवाब, पीड़िता की बुआ और नीलू यादव की काल डीटेल्स को भी शामिल किया है। इसमें करीब 250 पन्नों में नवाब पर लगाए गए आरोप और उसके साक्ष्यों का हवाला है। सहआरोपित पीड़िता की बुआ पर लगाए गए आरोप करीब सौ पन्नों में दर्ज किए गए हैं।

नीलू यादव पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए करीब पचास पन्नों में उनकी तफसील दी गई है। कुल चार्जशीट में सौ से ज्यादा कॉल का हवाला है, जो पीड़िता की बुआ से नवाब और नीलू के बीच की गई हैं। पुलिस ने साक्ष्यों के साथ तीन पेन ड्राइव भी दी हैं, जिनमें मौके पर गिरफ्तारी के दौरान का वीडियो, कालेज की डीवीआर, बुआ और नीलू की पीसीआर के दौरान का वीडियो भी शामिल है। तीन पन्नों की एफएसएल रिपोर्ट भी शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें