Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Ayodhya Baba s bulldozer roared in Kannauj boundary of cold storage close to rape accused Nawab demolished

अयोध्या के बाद कन्नौज में गरजा बाबा का बुलडोजर, रेप आरोपी नवाब के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री ध्वस्त

  • नाबालिग से रेप के मामले में गुरुवार को एक साथ अयोध्या और कन्नौज में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया। दोनों जिलों में बुलडोजर गरजा और नाबालिग से रेप के आरोप सपा नेता और उनके करीबी की संपत्ति ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 03:05 PM
share Share

नाबालिग से रेप के मामले में गुरुवार को एक साथ अयोध्या और कन्नौज में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया। दोनों जिलों में बुलडोजर गरजा और नाबालिग से रेप के आरोप सपा नेता और उनके करीबी की संपत्ति ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले अयोध्या में रेप के आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्पेक्स को गिराने के लिए बुलडोजर चलने लगे। इसके बाद कन्नौज में रेप के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बॉउड्री वाल को गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव में बना कोल्ड स्टोरेज बना है।

कन्नौज में कार्रवाई के लिए पहुंचे एसडीएम ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। दीवार हटाने की नोटिस भी दी गई थी। नोटिस की समय अवधि पूरी होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंची राजस्व टीम ने अवैध बाउंड्री वॉल ध्वस्त कराई।

अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता पर फिर बड़ा ऐक्शन,बिल्डिंग पर चल रहा बुलडोजर,भारी पुलिस फोर्स तैनात

रेप काण्ड के बाद जेल गए पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के साथ ही उनके करीबियों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं l ठठिया थाना क्षेत्र में बलनापुर गांव में नवाब सिंह यादव के एक करीबी का कोल्ड स्टोरेज है l प्रशासन के मुताबिक ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर क़रीब साढ़े चार सौ स्क्वायर फीट जमीन में इसकी बाउंड्री वॉल बना दी गई l शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल में यह बात साबित हो गई l इसपर बीते दिनों प्रशासन ने कोल्ड स्टोरेज के गेट पर नोटिस चस्पा कर कब्जा खाली करने की हिदायत दी थी l 

वहीं नोटिस के बाद खलबली मच गई और बुधवार को खुद कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन ने बाउंड्री वॉल तोड़ने का काम शुरु कर दिया l हालांकि गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर बुल्डोजर लेकर पहुंची और कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री वॉल को ढहा दिया l मामले को लेकर एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार ने बताया कि अवैध कब्जे की बात जांच पड़ताल में सामने आई थी l नोटिस देकर सात दिन में कब्जा खाली करने को कहा गया था l समय पूरा होने पर भी कब्जा नहीं हटाया गया तो यह कार्रवाई की गई है l

अगला लेखऐप पर पढ़ें