Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kairana MP Iqra Choudhary Hasan says claims of marriage plan with Imran Pratapgarhi false and hurts her family

इमरान प्रतापगढ़ी से निकाह की खबरों में कितना दम? इकरा चौधरी हसन ने सच बता दिया

  • कैराना लोकसभा सीट की सांसद इकरा चौधरी हसन ने अपनी शादी की योजना को लेकर कहा है कि अभी उनकी पूरा ध्यान कैराना के लोगों द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी पर है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा चौधरी हसन ने कहा है कि फिलहाल उनकी शादी (निकाह) की कोई योजना नहीं है और उनका पूरा ध्यान कैराना के लोगों के द्वारा दी गई जिम्मेवारी पर है। उन्होंने कहा कि कैराना के लोगों ने इतनी बड़ी जवाबदेही दी है कि अभी बाकी चीजों के लिए वक्त नहीं है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ उनकी शादी पक्की होने जैसी वीडियो को लेकर इकरा ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और इससे उन्हें और उनके परिवार को तकलीफ होती है।

इकरा चौधरी हसन से शालिनी कपूर तिवारी ने पॉडकास्ट में उनकी 30 साल की उम्र का हवाला देकर पूछा कि शादी की क्या योजना है। इस पर इकरा चौधरी ने कहा- “मेरा अभी कोई ख्याल नहीं है। मुझे नहीं पता आगे क्या होगा, लेकिन इस समय मैं बहुत खुशकिस्मत हूं और मैं बहुत दिल से कैराना के लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। मेरा पूरा ध्यान अभी अपने काम पर है, अपनी जिम्मेदारी पर है, और इसको सही तरीके से करने पर है। बाकी चीजों के लिए ना वक्त है, ना इस समय दिलचस्पी है।” जब इकरा से पूछा गया कि परिवार में कोई शादी के लिए नहीं कहता तो उन्होंने कहा कि अब कोई नहीं कहता। अब वो कुछ जरूरी काम कर रही हैं।

कैराना सांसद इकरा चौधरी बोलीं- मृगांका सिंह और मेरे परिवार का गोत्र एक है, मुझे इस पर गर्व है

जब इकरा चौधरी से कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ शादी की अटकलों वाले वीडियो की सोशल मीडिया पर भरमार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- “सबको ये कहना चाहती हूं कि इन बातों में बिल्कुल कोई सच्चाई नहीं है। और ऐसी गलत अफवाह किसी व्यक्ति के लिए, किसी लड़की के लिए चलाना बहुत गलत है। मुझे बहुत अफसोस होता है ये देखकर। मैं सबसे गुजारिश करना चाहूंगी कि ऐसी वीडियो बनाना बंद कर दें। मुझे बहुत तकलीफ होती है इससे। मेरे परिवार को भी।”

ये भी पढ़ें:मुस्लिम मर्दों को जेल में डालने के लिए बना तीन तलाक कानून, मंशा पर इकरा का सवाल
ये भी पढ़ें:सपा सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी और प्रयागराज के लिए मांगी ट्रेन
अगला लेखऐप पर पढ़ें