Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़while dancing guests suddenly started fighting and throwing chairs huge ruckus before marriage in firozabad

डांस करते-करते अचानक मारपीट करने लगे मेहमान, फेंकने लगे कुर्सियां; 7 फेरों से पहले जमकर बवाल

  • शादी के मेहमान डांस करते-करते एक-दूसरे से जमकर मारपीट करने लगे। कुर्सियां चला-चलाकर एक-दूसरे को मारने लगे। देखते ही देखते शादी का समारोह युद्ध का मैदान बन गया। जीत-हार का फैसला तो नहीं हो पाया लेकिन घरातियों और बरातियों के लिए समारोह का मजा किरकिरा जरूर हो गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, फिरोजाबादWed, 19 Feb 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
डांस करते-करते अचानक मारपीट करने लगे मेहमान, फेंकने लगे कुर्सियां; 7 फेरों से पहले जमकर बवाल

Chaos in Marriage: यूपी के फिरोजाबाद की एक शादी में सात फेरों से पहले जमकर बवाल हो गया। शादी के मेहमान डांस करते-करते एक-दूसरे से जमकर मारपीट करने लगे। कुर्सियां चला-चलाकर एक-दूसरे को मारने लगे। देखते ही देखते शादी का समारोह युद्ध का मैदान बन गया। इस युद्ध में जीत-हार का फैसला तो नहीं हो पाया लेकिन घरातियों और बारातियों के लिए समारोह का मजा किरकिरा जरूर हो गया। दूल्‍हा और दुल्‍हन के साथ उनके परिवारीजन भी देर तक आशंकाओं से घिरे रहे।

मामला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड का है। यहां एक मैरिज हॉल में शादी का समारोह चल रहा था। शादी की खुशियों के बीच लोग डांस कर रहे थे। इसी बीच दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में शामिल लोगों और आसपास मौजूद मेहमानों के बीच चीख-पुकार मच गई। लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और लात-घूंसे बरसाते नज़र आने लगे। बारात फिरोजबाद के थाना मक्‍खनपुर क्षेत्र के बिल्‍टीगढ से आई थी। बारात आने के बाद मैरिज हॉल में साउंड सिस्‍टम पर संगीत बज रहा था।

ये भी पढ़ें:आगरा में तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की टक्‍कर, 3 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

गानों की धुन पर लोग डांस करने लगे। डांस करते-करते ही किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। थोड़ी देर तक तो लोगों ने तेज-तेज बोलकर झगड़ा किया इसके बाद एक-दूसरे पर हाथ चलाने लगे। उन्‍होंने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां, लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान कई लोग इस मारपीट का वीडियो भी बनाते रहे। उन्‍हीं में से किसी ने इसका कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में लोग एक जगह एक-दूसरे से मारपीट करते तो दूसरी जगह कुर्सियां फेंकते नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भैरव और भैरवी के बीच बढ़ीं नजदीकियां, जंगली ब्रीड का भेड़िया मिलने की उम्‍मीद

बवाल के दौरान ही किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद शादी की रस्‍में आगे बढ़ाई गईं। पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि किसने बवाल शुरू किया और इसमें कौन-कौन शामिल रहा। सीसीटीवी फुटेज से मारपीट करने वालों की पहचान भी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें