Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sahab mujhe thane mein hi rahane do patni se kai bar hathapai ke baad police se guhar lagane laga pati

साहब, मुझे थाने में ही रहने दो; पुलिस के सामने पत्‍नी से कई बार हाथापाई के बाद गुहार लगाने लगा पति

  • पति-पत्‍नी दोनों सुबह से शाम तक थाना परिसर में ही थे। इस दौरान उनके बीच कई बार हाथापाई और गाली-गलौज हुई। पुलिस बार-बार उन्‍हें समझा-बुझाकर शांत कराती रही। दोनों साथ में घर जाने को तैयार नहीं हुए। दो छोटे बच्‍चे भी वहां मौजूद थे। दंपती के बीच कई बार लात-घूंसे चले।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान संवाद, गोरखपुरWed, 19 Feb 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
साहब, मुझे थाने में ही रहने दो; पुलिस के सामने पत्‍नी से कई बार हाथापाई के बाद गुहार लगाने लगा पति

Husband-Wife Fight: यूपी के गोरखपुर के एक थाने में एक दंपती के बीच पुलिस के सामने मारपीट हो गई। पति-पत्‍नी आपस में एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे तो वहां मौजूद उनके दो छोटे-छोटे बच्‍चे रोने लगे। पति-पत्‍नी दोनों सुबह से शाम तक थाना परिसर में ही थे। इस दौरान उनके बीच कई बार हाथापाई और गाली-गलौज हुई। पुलिस बार-बार उन्‍हें समझा-बुझाकर शांत कराती रही। दोनों साथ में घर जाने को तैयार नहीं हुए। पति ने तो यहां तक कह दिया कि साहब मुझे यहीं थाने में रहने दो। इसके (पत्‍नी के) साथ गया तो मेरी हत्‍या हो जाएगी।

मामला गोरखपुर के गगहा थाने का है। पति-पत्‍नी थाने में अचानक लड़ने लगे। दो छोटे बच्‍चे भी वहां मौजूद थे। पुलिस और बच्‍चों के सामने ही दंपती के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के सामने दोनों में कई बार हाथापाई और गाली गलौज हुई।

ये भी पढ़ें:UP Weather: कल हो सकती है बारिश, कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार

इस बीच पुलिस समझा बुझाकर मामले को शांत करती रही लेकिन दोनों साथ घर जाने को तैयार नहीं हुए। दोनों गगहा थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। उनके बीच इस तरह की मारपीट और गाली-गलौज से पुलिस भी हैरान दिखी। उन्‍हें देखने वाले आम लोगों भी समझाने की कोशिश की लेकिन पति-पत्‍नी दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्मचारी की ग्रेच्‍युटी पेमेंट के लिए ले रहा था घूस, रंगे हाथ गिरफ्तार

हुआ क्‍या है?

पति ने कुछ दिन पहले अपने नाम की पैतृक जमीन बेच दी थी, जिसकी जानकारी जब पत्नी को हुई तो पति घर से फरार हो गया। पत्नी ने थाने पर शिकायत की थी। मंगलवार को पति-पत्नी को थाने पर बुलाया गया था। इस दौरान थाने से सटे करवल माता मंदिर पर पति-पत्नी आपस में भिड़ गए। उनके साथ आए दोनों बच्चे माता-पिता को लड़ता झगड़ता देकर रोने चिल्लाने लगे। कुछ लोग बीच बचाव कर दोनों को थाने लाए। पुलिस ने पहले दोनों का चालान करना चाहा, लेकिन साथ में दो छोटे बच्चों को देखकर समझाकर घर भेजने का प्रयास करते रहे। लेकिन, देर शाम तक दोनों थाने पर ही वाद-विवाद करते रहे। पति का कहना था कि वह रात भर थाने पर बैठने को तैयार है लेकिन पत्नी के साथ गया तो उसकी हत्या हो जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें