Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीHeavy Rain in Jhansi and Madhya Pradesh Causes Water Release from Dams

2 लाख 25 हजार क्यूसेक पानी निकाला

2 लाख 25 हजार क्यूसेक पानी निकालाझमाझम बारिश से पहाड़ी बांध हुआ लबालबझांसी (मऊरानीपुर), संवाददातागुरुवार तक झांसी व इससे सटे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश मे

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 14 Sep 2024 09:14 PM
share Share

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता गुरुवार तक झांसी व इससे सटे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। मध्य प्रदेश में बांध पानी से लबालब हो गए हैं। जिससे वहां से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इसका असर मऊरानीपुर की धसान नदी पर पड़ा। वह भी क्षमता से अधिक भर गई। जिससे उस पर बना पहाड़ी बांध में अधिक पानी हो गया है।

पहाड़ी बांध के 19 गेटों में से 15 फाटकों को चार चार मीटर खोल दिए गए हैं। जिसमें से दो लाख, पच्चीस हजार क्यूसिक पानी की निकासी बीते रोज की गई। वहीं अब भी पानी की निकासी जा रही है। पहाड़ी बांध पर तैनात गेट मैन रघुबीर सिंह लल्ला यादव एवं पंसार सहयोगी भईयालाल अहिरवार ने संयुक्त रूप से बताया कि ईसानगर मध्यप्रदेश में स्थित बान सुजारा डैम के 12 फाटक खुले हुए है। जिससे पानी का जलस्तर पहाड़ी बांध में और अधिक बढ़ गया है जिससे बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगे 19 में से 15 फाटकों को खोल दिया गया है। खोले गये गेटों का पानी धसान नदी के रास्ते लहचूरा बांध में जा रहा है वहां से हमीरपुर नहर में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी बांध के ऊपर तथा नीचे वाले ग्रामों के लोगों को बांध के खोले गए फाटकों की जानकारी दूरभाष पर देकर मछुआरों तथा ग्रामीणों से नदी के पानी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। बताते चलें कि मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले के ईसानगर, बड़ा महलहरा के पास बान सुजारा डैम बना हुआ है। जिसमें भोपाल एवं सागर में बने तालाबों का पानी धसान नदी के रास्ते छोड़ा जाता है। और जब पानी का ज्यादा दबाव बढ़ जाता है तो बान सुजारा बांध के फाटक खोल दिए जाते है। जिससे बरसाती पानी धसान नदी के रास्ते पहाड़ी बांध में छोड़ दिया जाता है और वहां से लहचूरा डैम में भेजा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें