Corruption Prevention Team Catches Development Officer Taking Bribe in Hardoi रिश्वत लेते दबोचा गया ग्राम विकास अधिकारी हुआ निलंबित, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsCorruption Prevention Team Catches Development Officer Taking Bribe in Hardoi

रिश्वत लेते दबोचा गया ग्राम विकास अधिकारी हुआ निलंबित

Jhansi News - हरदोई में भ्रष्टाचार निवारण दल ने ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। जांच के बाद, जिला विकास अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया। उन पर ग्राम पंचायत मंगादिनपुर में योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 28 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेते दबोचा गया ग्राम विकास अधिकारी हुआ निलंबित

हरदोई, संवाददाता। भ्रष्टाचार निवारण दल द्वारा रिश्वत लेते दबोचा गया बेहंदर विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम विकास अधिकारी पर ग्राम पंचायत मंगादिनपुर में आवासीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ ही ग्राम प्रधान से करवाए गए कार्यों के भुगतान में कमीशन मांगने का आरोप था। थाना संडीला में इस संबंध में दर्ज करवाई गई एफआइआर के आधार पर निलंबित सचिव को जिला मुख्यालय विकास भवन हरदोई से संबद्ध किया गया है। जारी आदेश में बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए खंड विकास अधिकारी भरावन को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।