Notification Icon

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

0 डेढ़ बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर कर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापनज्ञापन के जरिए एनपीएस और यूपीएस दोनों को समाप्त कर ओपीएस (पुरानी पेंशन) शीघ्र बहाल करने की

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 10 Sep 2024 07:52 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर पठन पाठन किया। दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के जरिए एनपीएस और यूपीएस दोनों को समाप्त कर ओपीएस (पुरानी पेंशन) शीघ्र बहाल करने की मांग की गई है। नेतृत्व जिलाध्यक्ष राज केसर यादव ने की। प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आती है तो शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी उसे क्षेत्रीय दल के लायक भी नहीं छोड़ेंगे। प्रांतीय मंत्री तमन्ना कमल नयन और अनिश कनौजिया ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस दोनों ही अलाभकारी और अनिश्चित है। जिलाध्यक्ष राज केशर यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने शिक्षक व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्य किया है। जिला संरक्षक डॉ.सुनील कांत तिवारी, जिला मंत्री रामसूरत वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रसेन, कोषाध्यक्ष राम नरायन बिन्द, डॉ.जीएन सिंह शाक्य, शैलेंद्र कुमार, हौशिला प्रसाद पाल अन्य पदाधिकारियों ने एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। इस मौके पर राजेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, विजय प्रकाश गौतम, अनिल कुमार, राजमणि यादव, मनोज कुमार, राजेश कन्नौजिया, हौसिला प्रसाद पाल अन्य शिक्षक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें