Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSuraj Rai Becomes IPS Officer in Baghpat Overcoming Personal Tragedy

जौनपुर के सूरज को एसपी बागपत की जिम्मेदारी

Jaunpur News - जौनपुर के पेसारा गांव के सूरज राय ने पुलिस अधीक्षक के रूप में बागपत में पहली पोस्टिंग पाई है। उनके पिता की हत्या के बाद भी सूरज ने धैर्य बनाए रखा और बीटेक के बाद 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 117 वां...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 18 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
जौनपुर के सूरज को एसपी बागपत की जिम्मेदारी

जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के पेसारा गांव निवासी सूरज को बतौर पुलिस अधीक्षक बागपत में पहली पोस्टिंग मिलने पर परिजनों में खुशी है। सूरज राय इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थे, इसके लिए उन्होंने ने एमएमएनआईटी इलाहाबाद में बीटेक करने के लिए प्रवेश लिया। लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। पहले सेमेस्टर के दौरान ही पुलिस विभाग में कार्यरत इनके पिता महेंद्र राय की एक जमीनी विवाद में केराकत ब्लॉक के अजोरपुर गांव में 31जुलाई 2009 हत्या कर दी गई थी। ऐसी परिस्थितियों मे जहां लोग बदले की भावना से ग्रसित होकर अपराध का दामन थाम लेते हैं, वहीं सूरज राय ने विपरित परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखा। बीटेक करने के बाद 2018 में यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठापरक परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल कर यूपी कैडर के आईपीएस बनने का गौरव हासिल किए। सूरज राय का व्यक्तित्व प्रतियोगी परीक्षा हो या सामाजिक जीवन की परीक्षा दोनों ही युवाओं की सफलता के लिए प्रेरणास्रोत है। मालूम हो कि सूरज राय के बड़े भाई आनन्द राय 'एडवोकेट' सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और दूसरे बड़े भाई सौरभ राय मुंबई में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। डा. पवन कुमार राय, उपेंद्र राय, आलोक राय, विद्याधर राय विद्यार्थी, बलवंत राय, कमलेश पाण्डेय ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें