मेदांता की टीम ने की 124 लोगों की जांच
Jaunpur News - जौनपुर में मेदांता हॉस्पिटल और लायंस क्लब के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 124 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी और अन्य परीक्षण...

जौनपुर। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ व लायंस क्लब जौनपुर मेन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को चहारसू चौराहा के पास स्थित एक नर्सिंग होम में किया गया। इसमें मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.हिमांशु पाण्डेय के नेतृत्व में 124 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, हाईट-वेट और पीएफटी की जांच करके परामर्श दिया गया। शिविर में स्थानीय निवासियों विशेषकर वृद्धजनों और महिलाओं की भागीदारी अधिक रही। डॉ.हिमांशु पांडेय ने कहा कि भागदौड़ वाले जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
छोटी से छोटी बीमारी का इलाज समय रहते किया जाना चाहिए। लायंस क्लब के जीएटी एरिया लीडर डॉ.क्षितिज शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत करते शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मेदांता के पीआरओ अजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, डॉ.मदन मोहन वर्मा, ऋषभ पाण्डेय, लालजी, प्रतिभा, संजय श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।