Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुर4 5 Crore Scam in NHAI Land Acquisition 5 Accused Reported

एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण में साढ़े चार करोड़ का घोटाला

0 सीडीओ की जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, डीएम को सौंपी गई रिपोर्टतों में 46 काश्तकारों की तैयार हुई फर्जी पत्रावली जौनपुर,संवाददाता। एनएचएआई के भूमि

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 7 Sep 2024 06:46 PM
share Share

जौनपुर,संवाददाता। एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण में साढ़े चार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। करीब 15 दिन से चल रही जांच के बाद सीडीओ ने शनिवार को डीएम को इसकी रिपोर्ट सौंपते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। यह घोटाला चार तहसीलों के 14 ग्राम पंचायतों में 46 काश्तकारों के नाम पर किया गया। इनके नाम पर फर्जी पत्रावली तैयार करके भुगतान कर दिया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने 22 अगस्त को अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व/सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण कार्यालय(सीएएलए) में छापा की कार्रवाई करके फर्जी पत्रावली तैयार करने का मामला पकड़ा था। डीएम ने पूरी पत्रावलियों की जांच सीडीओ के नेतृत्व में गठित टीम को सौंपा। एक एक कर चार तहसीलों की फाइलें खंगाली गयी। सीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को देकर बताया कि फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड राहुल सिंह निवासी पूरा मुकुन्द बदलापुर है। उसका प्रमुख सहयोगी मुलायम निवासी बदलापुर हैं। इन लोगों के साथ मिलकर विभाग के अनिल, संतोष व हिमांशु शर्मा ने घोटाला किया। 14 ग्राम पंचायतों में 46 काश्तकारों की फर्जी पत्रावली बनायी गई और उसी के सहारे साढ़े चार करोड़ रुपए का घोटाला किया। चार करोड़ तो बैंक के खाते से निकल गए, 50 लाख बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें