Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़it is necessary for the bahujans to acquire the master key of power said mayawati on kanshi ram jayanti

बहुजनों के लिए सत्‍ता की मास्‍टर चाबी हासिल करना जरूरी, कांशीराम जयंती पर बोलीं मायावती

  • बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा कि 'बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी है।'

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
बहुजनों के लिए सत्‍ता की मास्‍टर चाबी हासिल करना जरूरी, कांशीराम जयंती पर बोलीं मायावती

Mayawati on Kanshi Ram Jayanti: बसपा प्रमुख मायावती ने बसपा संस्‍थापक कांशीराम की 91 वीं जयंती पर उन्‍हें याद करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांशीराम जी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके दिखाए रास्‍ते पर चलते हुए दिन-रात जुटी हुई है। उन्‍होंने कहा कि बहुजनों को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा और तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए सत्‍ता की मास्‍टर चाबी हासिल करना जरूरी है। कहा कि कांशीराम जी बहुजन समाज में गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, जातिवाद और सांप्रदायिक हिंसा को समाप्त करने के पक्षधर थे।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक के बाद एक तीन पोस्‍ट में मायावती ने लिखा- ‘बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार।’

ये भी पढ़ें:मुसलमानों के साथ सौतेला…लाउडस्‍पीकरों पर सख्‍ती को लेकरआया मायावती का रिएक्‍शन

उन्‍होंने आगे लिखा- 'बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश।'

बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा- ‘यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम और करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवा हवाई और छलावा हैं।’

ये भी पढ़ें:मेरे जीते जी कोई उत्तराधिकारी नहीं; आकाश को जमीन पर ‘पटकने’ के बाद बोलीं मायावती

सीएम योगी, अखिलेश और राहुल गांधी ने भी किया याद

बसपा संस्‍थापक कांशीराम की जयंती पर बसपा के अलावा, भाजपा, सपा, कांग्रेस और अन्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर अपनी पोस्‍ट में लिखा- 'समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के मुखर स्वर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!' सपा प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा- 'मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर सबकी समानता और सामाजिक न्याय के संकल्प को दोहराते हुए शत् शत् नमन!' वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एक्‍स' पर लिखा- 'महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।