Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़investigation intensified in case of gangrape of 2 girls murder of one in a moving car police collecting cctv footage

चलती कार में 2 सहेलियों से गैंगरेप और एक की हत्या मामले में जांच तेज, पुलिस जुटा रही CCTV फुटेज

नौकरी का झांसा देकर नोएडा से 2 सहेलियों को कार में अगवा किया गया। देर रात तक उन्हें नोएडा में घुमाया गया। वहां बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। आरोपी दोनों को लेकर मेरठ के जानी इलाके में पहुंचे। एक युवती ने गैंगरेप का विरोध किया तो उसे चलती कार से सड़क पर फेंक दिया। कार से रौंदकर युवती की हत्या कर दी।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 12 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
चलती कार में 2 सहेलियों से गैंगरेप और एक की हत्या मामले में जांच तेज, पुलिस जुटा रही CCTV फुटेज

नोएडा से दो सहेलियों को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप और विरोध करने पर एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जिस जगह युवती की लाश सड़क पर मिली थी, उसके आसपास कैमरों की रिकार्डिंग को सुरक्षित कराने को कहा गया है। युवकों के चंगुल से किसी तरह छूट पाने वाली किशोरी ने उसके साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां की। पीड़िता ने बताया कि वह और उसकी सहेली आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन वे नहीं माने। दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

नौकरी का झांसा देकर छह मई की शाम नोएडा से दो सहेलियों को कार में अगवा किया गया। देररात तक नोएडा में घुमाया गया और वहां बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। आरोपी दोनों को लेकर मेरठ के जानी इलाके में पहुंचे और यहां एक युवती ने गैंगरेप का विरोध करते हुए हाथापाई कर दी। इसके बाद चलती कार से टिमकिया के सामने सड़क पर फेंक दिया। कार से रौंदकर युवती की हत्या कर दी। दूसरी ओर, सात मई को युवती खुर्जा में आरोपियों के चंगुल से निकल भागी और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:UP Weather: बारिश के बाद अब जेठ की गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार, बढ़ेगा तापमान

गैंगरेप, हत्या के बाद भी रातभर हैवानियत

ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को जॉब दिलाने के बहाने लेकर गए युवकों के चंगुल से किसी तरह छूट पाने वाली किशोरी ने उसके साथ हुई हैवानियत की जो कहानी बताई उसे सुन हर कोई सिहर उठा। पीड़िता ने बताया कि दोनों सहेली आरोपियों से छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं माने और सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी सहेली को मेरठ के टिमकिया क्षेत्र में हाईवे पर फेंक दिया गया जिसकी वाहनों के कुचलने से मौत हो गई। किशोरी ने खुर्जा क्षेत्र में कार से कूदकर जान बचाई और किसी तरह पुलिस को मामले की जानकारी दी।

आरोपी संदीप पर दर्ज हैं चार मुकदमे

आरोपी संदीप पर कोतवाली खुर्जा नगर में वर्ष 2016 में एससी-एसएटी एक्ट, धारा 323, 504, 506, 392 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी संदीप छह वर्ष पूर्व खुर्जा में रहता था। घटना के बाद भी संदीप खुर्जा के कुछ लोगों के संपर्क में था।

ये भी पढ़ें:अतीक के वकील विजय को नहीं मिली पेरोल, मां के अंतिम संस्कार के लिए लगाई थी अर्जी

पीड़िता को ले जाना चाहती है मां

पीड़िता की मां बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर पहुंची और उसने बेटी को सौंपने की मांग की।

क्या बोले एसएसपी

मेरठ के एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा ने बताया कि जानी में युवती की हत्या और सहेली से गैंगरेप मामले में बुलंदशहर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जांच के लिए जो मदद मांगी जा रही है, उसमें मेरठ पुलिस सहयोग कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें