Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railways UP Prayagraj Pune Ahmedabad Train Canceled till 23 August Check list

पुणे, अहमदाबाद, डिब्रूगढ़ समेत इन रूटों की यूपी से ट्रेनें 23 अगस्त तक कैंसिल, देखें लिस्ट

प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक के कारण यूपी से अहमदाबाद, पुणे, डिब्रुगढ़ और अन्य कई स्टेशनों को चलने वाली ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। ऐसे में तमाम ट्रेनें 23 अगस्त तक रामबाग स्टेशन पर निरस्त रहेंगी। देखें लिस्ट।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 Aug 2024 03:20 AM
share Share

प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर चार व छह का काम अभी कुछ दिन और चलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस काम को पूरा करने के लिए ब्लॉक को 13 अगस्त तक बढ़ाया था। काम पूरा न होने पर अब ब्लॉक 23 अगस्त तक बढ़ा दिया है। ऐसे में तमाम ट्रेनें रामबाग स्टेशन पर निरस्त रहेंगी। प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के विकास का काम चल रहा है। इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लाइन नंबर चार व छह को उच्चीकृत किया जा रहा है।

इस लाइन पर झुंसी से प्रयागराज जंक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम चल रहा है। पीआरओ वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल काम को 23 अगस्त तक किया जाएगा। जिसके चलते इन ट्रेनों का रामबाग स्टेशन पर निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़े:उफनाई गंगा में मस्ती जान पर पड़ी भारी, वीडियो बनाते जुड़वा भाई डूबे, एक की मौत

रामबाग स्टेशन पर यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन नंबर 11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 14006 आनंद विहार- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 15559 डिब्रूगढ़- अहमदाबाद अन्त्योदय एक्सप्रेस।
- 11034 डिब्रूगढ़-पुणे एक्सप्रेस।
- 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस।
- 11061 लोकमान्य तिलक जयनगर पवन एक्सप्रेस।
- 12791 सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस।
- 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा।
- 14005 सितमढी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस।
- 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
- 12792 दानापुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस।
- 19421 अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस।
- 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस।
- 22669 एर्नाकुलम- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

आज और कल नहीं चलेंगी नौ ट्रेनें
कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर नॉनइंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस कारण आगरा इंटरसिटी, सहित नौ ट्रेनें 14 और 15 अगस्त को अपने मूल स्टेशनों से नहीं चलेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। इसमें कुछ ट्रेनें कानपुर होकर चलेंगी।

कौन ट्रेन कब नहीं चलेगी
- 01823-01824 एक्सप्रेस ट्रेन 14 अगस्त को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
- 05380 स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को अपने मूल स्टेशन से न चलेंगी।
- 14124-14123 ट्रेन 14 और 15 अगस्त को न चलेंगी।
- 04297 स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को नहीं चलेगी।
- 04296 स्पेशल ट्रेन 14 से 15 अगस्त तक मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
- 12180- 12179 आगरा लखनऊ इंटरसिटी 14 अगस्त को नहीं चलेगी।

ये ट्रेनें बदले रास्ते चलेगी
12589 अप राप्तीसागर 14 अगस्त को, 14 को डाउन एक्सप्रेस कानपुर रास्ते 09112 अप ट्रेन बदले रास्ते से चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें