Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Jhunsi twins Brother Drown in Ganga River While making Video one died

उफनाई गंगा में मस्ती जान पर पड़ी भारी, वीडियो बनाते हुए जुड़वा भाई डूबे, एक की मौत

यूपी के प्रयागराज में भले ही गंगा नदी का जलस्तर कम होने से बाढ़ का खतरा टल गया हो लेकिन नदी अभी भी उफनाई हुई है। ऐसे में उफनाई गंगा में मस्ती एक लड़के की जान पर भारी पड़ी। वीडियो बनाते हुए जुड़वा भाई डूब गए जिनमें से एक की मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 Aug 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on

झूंसी में उफनाई गंगा में वीडियो बनाते समय जुड़वा भाई डूबने लगे। नाविकों ने एक को बचा लिया जबकि काफी देर बाद दूसरे का शव मिला। फूलपुर में हरिराम दुबे का पुरवा, बरना निवासी कृष्णदेव पांडेय झूसी के हवेलिया इलाके में परिवार सहित किराए पर रहते हैं। वह ई रिक्शा चलाते हैं। उनके तीन बेटों में छोटे बेटे ऋषभ और रिशांत जुड़वा थे। दोनों इंटर के छात्र थे। मंगलवार दोपहर दोनों अपने दोस्त • रवि के साथ सोहम् आश्रम के पास गंगा में नहाने गए थे।

तीनों उफनाई गंगा में मस्ती कर रहे थे और इसका वीडियो भी बना रहे थे। अचानक जुड़वा भाई डूबने लगे। रवि ने शोर मचाया तो नाविकों ने गंगा में छलांग लगाई। ऋषभ को तो बचा लिया लेकिन रिशांत गहरे पानी में समा गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज छतनाग कपिल कुमार गोताखोरों के साथ पहुंचे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद रिशांत का शव खोजा जा सका।

ये भी पढ़ें:भाजपा मनाएगी विभाजन विभीषिका दिवस, यूपी में करेगी गोष्ठियां, CM योगी होंगे शामिल

मस्ती पड़ी भारी
उफनाई गंगा में नहाने के दौरान हो रहे हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। इन दिनों झुंसी की ओर कई युवक गंगा में मस्ती करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। यही अठखेलियां जुड़वा भाई ऋषभ व स्शिांत पर भारी पड़ गई। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऋषभ व रिशांत के साथ कई युवक गंगा में स्नान कर कुछ लोगों ने उनको टोका भी था पर नियति को जो मंजूर होता है वही होता है।

कुछ लड़के तो बाहर निकल आये पर ऋषभ व रिशांत के साथ एक अन्य युवक के साथ गंगा में कूद- कूद कर नहाते रहे और वीडियो भी बना रहे थे। अचानक गहरे पानी में जाने से दोनों भाई डूबने लगे। जिसकी वजह से घाट पर अफरातफरी मच गई शोर मचाने पर नाव से मछली मार रहे एक नाविक ने ऋषभ को तो बचा लिया पर रिशांत की डूबने से मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें