गंगा स्नान के लिए यूपी में ट्रेनों के स्टॉप बढ़ाए, जानें ट्रेन नंबर और किस तारीख पर रुकेगी कहां
गंगा स्नान के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी में ट्रेनों के स्टॉप बढ़ा दिए हैं। गंगा के पास वाले स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। गंगा स्नान पर सफर करने के लिए यहां जानें ट्रेन नंबर और किस तारीख पर कहां रुकेगी ट्रेनें।
मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधन ने कार्तिक मेले में रेलगाड़ियों के संचालन व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। क्षेत्र में स्नान वाले पांच स्टेशनों पर करीब चालीस ट्रेनों के ठहराव निर्धारित किए गए हैं। गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर समेत प्रमुख स्टेशनों पर रुकने वाली राज्यरानी, आला हजरत, अवध-आसाम, काठगोदाम दिल्ली संपर्कक्रांति समेत प्रमुख ट्रेनें हैं। 10 अन्य पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त दो-दो जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे। कार्तिक मास में गंगा किनारे लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है।
मुख्य स्नान का पर्व 15 नवंबर को है। जिसके चलते मंडल में स्नान के लिए कई स्टेशनों पर भारी भीड़ जुटती है। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन प्रबंधन में बदलाव किया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रूट पर गढ़मुक्तेश्वर में 10, कांकाठेर स्टेशन पर 20 ट्रेनों के स्टापेज निर्धारित किए गए है। इसके अलावा रामगंगा, राजघाट व बालावाली स्टेशनों पर भी ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। 13 से 16 नवंबर के बीच इन ट्रेनों को दो मिनट का अस्थाई ठहराव रहेगा।
स्टॉपेज वाली ट्रेनें
- राज्यरानी एक्सप्रेस : 22453-54
- आला हजरत 14311-12 व 14321-22
- अवध आसाम 15909-10
- पद्मावत एक्सप्रेस 14207-08
- अयोध्या-दिल्ली 14205-06
- दानापुर-आनंद विहार: 13257-58
विस्तार
- गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ : 04339-40, स्टापेज : गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, कुचेसर, बाबूगढ़ व हापुड़
- मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू - विस्तार-14 से 16 नवंबर, स्टापेज मुरादाबाद, गाजियाबाद व दिल्ली, बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन गजरौला व कांकाटेर तक
कांकाठेर स्टेशन-13 से 16 नवंबर
- बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी 14315-16
- आला हजरत : 14311-12 व 14321-22
- दानापुर-आनंद विहार: 13257- 58
- राज्यरानी एक्सप्रेस 22453-54
- अवध आसाम : 15909-10
- पद्मावत एक्सप्रेस 14207-08
- अयोध्या-दिल्ली: 14205-06
- काठगोदाम दिल्ली संपर्कक्रांति: 15036-35
राजघाट व रामगंगा ब्रिजः 15 व 16 नवंबर
- बरेली-इंदौर 14319
- बरेली-लोकमान्य तिलक 14314
बालावाली-15-16 नवंबर
- सियालदह एक्सप्रेस 13151-52
- लखनऊ-चंडीगढ़ : 15011-12
- लिंक एक्सप्रेस 14113-14
अतिरिक्त कोचः पांच जोड़ी ट्रेनें
- बरेली-अलीगढ़
- नजीबाबाद-गजरौला