IIT कानपुर में PHD की छात्रा ने की खुदकुशी, पांच पन्ने के सुसाइड नोट में एक लड़के का नाम और नंबर
आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रही छात्रा ने गुरुवार सुबह हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें अन्य बातों के अलावा एक लड़के का नाम और नंबर लिखा है।
आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रही छात्रा ने गुरुवार सुबह हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कमरे में पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें किसी को भी आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं बताया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने जिन्दगी से संतुष्ट न होने की बात लिखने के साथ ही एक लड़के का नाम व नंबर भी लिखा है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने मामले में आईआईटी प्रबंधन के उदासीन रवैये पर नाराजगी जताई।
मूलरूप से उरई निवासी गोविंद खारया वर्तमान में सजाती फॉर्म, सनिगवां रोड चकेरी में रहते हैं। वह बिरहाना रोड के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के यहां मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी प्रगति खारया (27 वर्ष) आईआईटी के पांच नंबर हॉस्टल के 116 डी नंबर के कमरे में रहकर अर्थ साइंस विषय पर पीएचडी कर रही थी। गुरुवार सुबह प्रगति ने हॉस्टल के कमरे में नायलॉन की रस्सी के सहारे पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
वार्डन की सूचना पर आईआईटी प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी। परिजनों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि छात्रा के कमरे में मिले सुसाइड नोट, मोबाइल और अन्य दस्तावेजों को जांच के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने किसी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं बताया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।