सुधर जाएं अधिकारी वरना…बागपत की रैंकिंग गिरने पर नाराज हुए जयंत चौधरी, अफसरों को दी चेतावनी
- बागपत कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई दिशा की बैठक में कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के राज्यमंत्री जयंत चौधरी शामिल हुए। उन्होंने विकास कार्यों में बागपत की रैंकिंग गिरने पर नाराज हो गए।
बागपत कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई दिशा की बैठक में कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के राज्यमंत्री जयंत चौधरी शामिल हुए। उन्होंने विकास कार्यों में बागपत की रैंकिंग गिरने पर नाराज हो गए। जयंत चौधरी ने मीटिंग में ही अफसरों को चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा, अधिकारी सुधर जाएं, सभी मिलकर बागपत को नंबर वन बनाए, वरना अगली बैठक से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डा. राजकुमार सांगवान की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई।
बैठक में कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के राज्यमंत्री जयंत चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बागपत की रैंकिंग निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। अधिकारी इसमें सुधार करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। काशीराम आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों की समीक्षा करते हुए कहा कि खाली पड़े आवासों को रिचेक कर सूची तैयार की जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 32 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है, इसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
तलाबों के लिए विशेष निर्देश
अटल भूजल योजना के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें जनपद में 30 तालाब चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि हरियाणा मॉडल के आधार पर बागपत के तालाबों को विकसित किया जाए। दिशा की बैठक के दौरान सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने जिला प्रशासन पर उनके द्वारा लखनऊ और केंद्र में दिए जाने वाले पत्रों को दबाने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली में दिए जाने वाले पत्रों का जिला प्रशासन द्वारा समय से जवाब नहीं दिया जाता है। इस पर जयंत चौधरी ने नाराजगी जताई।
पुरा महादेव के विकास में न बरतें लापरवाही
केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि पुरा महादेव मंदिर के लिए 40 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है। वहीं, हरिया खेड़ा में आरोग्य केंद्र के लिए 140 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। ये दोनों ही प्रोजेक्ट शासन की नजर में है। इसलिए उनके प्रोजेक्ट में कोई लापरवाही न बरतें।