Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़identification electricity consumers fine load increase will be done by power corporation

यूपी के इस जिले में 25 हजार बिजली उपभोक्‍ताओं की हुई पहचान, जुर्माना वसूलने के साथ होगा ये काम

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने ऐसे उपभोक्ताओं का लोड बढाने के साथ ही जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। कार्रवाई के तहत अब तक 45 मेगावाट का भार बढ़ाया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 08:34 AM
share Share

यूपी के गोरखपुर में हुई विभागीय जांच में बिजली निगम के चारों खड़ों में करीब 25 हजार उपभोक्ता ऐसे मिले हैं, जो स्वीकृत भार से अधिक बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने ऐसे उपभोक्ताओं का लोड बढाने के साथ ही जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। कार्रवाई के क्रम में अब तक 45 मेगावाट का भार बढ़ाया गया है। इस बार गर्मी और बारिश के सीजन में बिजली की खपत जबरस्त रही है। अनुमान से अधिक खपत होने के कारण ट्रीपिंग, फाल्ट की समस्या भी बढ़ गई।

इतना ही नहीं तीन माह के अंदर करीब 300 ट्रांसफार्मर भी जल गए। ऐसे में मुख्य अभियंता ने निर्देश दिया कि ऐसे उपभोक्ताओं की तलाश की जाए जिन्होंने लोड नहीं बढ़ाया और बिजली का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। शुरुआती जांच में ऐसे 25 हजार उपभोक्ता मिले हैं। अधिशासी अभियंताओं का कहना है कि क्षेत्रवार जांच की जा रही है। स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वालों का लोड बढ़ाया जा रहा है।

निजी संस्थानों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगना शुरू

गोरखपुर। बिजली निगम ने उद्योगों और बड़े निजी संस्थानों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत कर दी है। ऐसे कनेक्शनों की संख्या 1938 है। मंगलवार को शिहर के अग्रसेन तिराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा पर मीटर लगाकर इसकी शुरुआत की गई। मीटर लगने के बाद अभियंता और उपभोक्ता ऑनलाइन मॉनिटिरंग भी कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि निजी संस्थानों के बाद जल्द ही घरेलू उपभोक्ताओं के यहां भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

क्‍या बोले अधिकारी

अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की जांच की जा रही है। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे उपभोक्ताओं का तत्काल लोड बढ़ाते हुए जुर्माना लगाया जाए। जांच में पकड़े जाने पर खपत के हिसाब से डबल पेनाल्टी लगाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें