Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IAS transfer District Magistrates changed on a large scale in UP Shishir sent from Information to Small Industries

UP में बड़े पैमाने पर DM बदले, शिशिर सूचना से हटे, वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज योगी के नए सचिव

IAS transfer list: यूपी की योगी सरकार ने सोमवार रात बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को सीएम ने अपना सचिव बनाया है। सूचना निदेशक शिशिर को लघु उद्योग भेजा गया है। उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह लाए गए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
UP में बड़े पैमाने पर DM बदले, शिशिर सूचना से हटे, वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज योगी के नए सचिव

IAS transfer list: योगी सरकार ने सोमवार की देर रात आईपीएस के बाद आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए। बड़े पैमाने पर जिलाधिकारियों को बदला गया है। कुल 33 आईएएस अफसरों को इधऱ से उधर किया गया है। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर,गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त को नई जिम्मेदारी दी गई है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को सीएम योगी ने अपना सचिव बनाया है। वाराणसी में डीएम एस राजलिंगम को वहीं पर कौशल राज शर्मा की जगह कमिश्नर बना दिया गया है। कौशल राज शर्मा भी इसी तरह वाराणसी में डीएम से कमिश्नर बने थे।

लंबे समय से सूचना निदेशक के पद पर तैनात रहे शिशिर को विशेष सचिव बनाकर सूक्ष्म लघु एवं मंध्यम विभाग में भेजा गया है। उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक के अलावा शिशिर के पास रहे सभी कार्य दिए गए हैं। विशाल सिंह की गिनती काशी और अयोध्या को संवारने वाले अधिकारी में होती है। काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के दौरान विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी विशाल सिंह के पास रही है। अयोध्या से ही उन्हें भदोही का डीएम बनाकर भेजा गया था।

ये भी पढ़ें:मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर को लखनऊ बुलाया, तीन IPS और 24 पीपीएस के भी तबादले

इसके अलावा एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभाव हटा दिया गया है।उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी व दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज का प्रभार रहेगा।अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क भवन निगम अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है।कौशल राज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी से सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एस राज लिंगम डीएम वाराणसी से मंडलायुक्त वाराणसी, सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी वाराणसी बनाए गए हैं।

आईएएस तबादले

प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सुडा, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़, संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बरेली से जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। नवनीत सिंह चहल डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह डीएम अंबेडकर नगर से डीएम बरेली, अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश से डीएम अम्बेडकरनगर, इंद्रजीत सिंह नगरायुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक अप नोएडा एवं प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं।गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज से नगरायुक्त लखनऊ, हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खड्यंत्र प्रयागराज बनाई गई है ।

आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शासन अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाज़ीपुर मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी श्रीमती गजल भारद्वाज सचिव उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य का निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से डीएम महोबा, महेंद्र सिंह तोमर डीएम संत कबीर नगर से डीएम कुशीनग बनाए गए हैं विशाल भारद्वाज डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम संत कबीर नगर डॉक्टर उज्जवल कुमार विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्राम ग्रामीण उद्योग बोर्ड से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन से मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन बनाए गए हैं।

कई जिलाधिकारी बदले

शिशिर विशेष सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति उत्तर प्रदेश से विशेष सचिव सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्य कार्यपालक आधिकारिक खदी ग्राम उद्योग बनाए गए हैं।विशाल सिंह जिलाधिकारी भदोही से विशेष सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं।शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद से डीएम भदोही अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खराब नियंत्रक मुरादाबाद साहित्य अहमद संयुक्त मजिस्ट्रेट बस्ती से मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती जगदीश प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से सचिव गृह बनाए गए हैं। अभय सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग से सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद डॉ वेदपति मिश्रा सचिव राजस्व विभाग से सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग बनाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें