Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut Zone ADG DK Thakur called to Lucknow three IPS and 24 Deputy Superintendents transferred

मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर को लखनऊ बुलाया, तीन IPS और 24 पीपीएस के भी तबादले

यूपी की योगी सरकार ने सोमवार की रात तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही 24 पीपीएस को भी इधर से उधर किया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर को लखनऊ बुलाया, तीन IPS और 24 पीपीएस के भी तबादले

यूपी की योगी सरकार ने सोमवार की रात तीन सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ बुला लिया गया है। उनकी जगह प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर को मेरठ भेजा गया है। डीके ठाकुर अब लखनऊ में एसएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक होंगे। इसी तरह गृह विभाग में सचिव अपर पुलिस महानिदेशक संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा 24 पीपीएस के भी तबादले किए गए हैं।

पीपीएस अफसरों में प्रतापगढ़ के सीओ अजीत कुमार सिंह को नोएडा में सहायक पुलिस आय़ुक्त बनाया गया है। जालौन के पुलिस उपाधीक्षक डॉ. देवेन्द्र कुमार को बंदायू में डिप्टी एसपी के पद पर भेजा गया है। बरेली पीएसी में सहायक सेनानायक विजय कुमार राना को बरेली में ही एलआईयू का डिप्टी एसपी बनाया गया है। बरेली एलआईयू में डिप्टी एसपी संजय कुमार मिश्र को उन्नाव में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:UP में बड़े पैमाने पर DM बदले, शिशिर सूचना से हटे, कौशल राज योगी के नए सचिव

बुलंदशहर से गिरिजा शंकर त्रिपाठी को रायबरेली, कुशीनगर से जितेन्द्र सिंह कालरा को मेरठ ईओडब्ल्यू, मैनपुरी से चन्द्रकेश सिंह को पीटीसी सीतापुर, बलिया से आशीष मिश्र को ललितपुर, प्रशिक्षण पर हापुड़ आए राहुल यादव को वहीं पर तैनाती दी गई है। भदोही से शाम्भवी त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय स्थापना, गोरखपुर से राजीव कुमार सिंह को भदोही, फिरोजाबाद में प्रशिक्षण पर आए तेजस त्रिपाठी को वहीं पर तैनाती मिली है।

प्रिया यादव को सहारनपुर, आलोक कुमार गुप्ता को बलिया, अमित कुमार को कासगंज,शुभम वर्मा को गाजीपुर, जितेन्द्र सिंह यादव को शामली का सीओ बनाया गया है। इसी तरह प्रशिक्षु राम प्रवेश गुप्ता को आगरा का एसीपी बनाया गया है। वह ट्रेनिंग के समय इसी पद पर थे। परमेश्वर प्रसाद को जालौन, संजीव कुमार राय को मथुरा, शुभम पटेल को मुरादाबाद, प्रियंका यादव को 1090 का सीओ, अमित कुमार को कानपुर नगर का एसीपी और प्रदीप कुमार मौर्य को उन्नाव का सीओ बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें