Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband who came to bring his wife was beaten by his sasural young man committed suicide

पत्नी को लाने पहुंचे पति को ससुराल वालों ने पीटा, दहेज की बाइक भी छीनी; आहत होकर युवक ने की आत्महत्या

बरेली में पत्नी को लाने ससुराल पहुंचे युवक की पिटाई कर दी गई। फिर दहेज में दी गई बाइक भी छीन ली। इससे आहत होकर युवक ने अपने घर आकर फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की एक साल पहले ही की शादी हुई थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 18 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी को लाने पहुंचे पति को ससुराल वालों ने पीटा, दहेज की बाइक भी छीनी; आहत होकर युवक ने की आत्महत्या

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, पत्नी को लाने ससुराल पहुंचे युवक की पिटाई कर दी गई। फिर दहेज में दी गई बाइक भी छीन ली। इससे आहत होकर युवक ने अपने घर आकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले बेटे की शादी हुई थी। उसकी पत्नी मायके में ही बनी रहती थी। विदा कराने को पंचायत तक करानी पड़ी, जब आई तो जेवर लेकर मायके चली गई थी।

ये मामला मोहनपुर का है। रामकेशन सक्सेना के 25 साल के बेटे रोहित सक्सेना की शादी एक साल पहले कस्बा बंडा के रहने वाली सुधा के साथ हुई थी। रामकेशन सक्सेना ने बताया कि बेटे रोहित की शादी के बाद बहू अधिकांश मायके में रहती थी। तीन महीने पूर्व बेटा बहू को विदा कराने के लिए ससुराल गया था तो ससुराल वालों ने उसके साथ पिटाई की थी, जिस पर काफी पंचायत के बाद बहू घर आई थी। इसके बाद फिर से बहू अपने मायके चली गई थी, साथ में जेवरात ले गई। सोमवार को रोहित ससुराल अपनी पत्नी सुधा को लेने गया था।

आरोप है कि ससुराल वालों ने रोहित से कहासुनी होने पर बाइक छीन ली और पिटाई की। इसके बाद वापस घर लौट आया था। रात करीब आठ बजे परिजन भोजन करने चले तो बेटे रोहित को बुलाने उसकी मां तारावती गई। जहां कमरे में कुंडे से चादर के फंदे से रोहित का शव लटक रहा था। इस मामले में थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:ननद की शादी तय होते ही भाभी ने रची साजिश, भाई के साथ मिलकर कर दिया कांड
ये भी पढ़ें:आगरा में पति की हैवानियत, 100 रुपये देकर बेटे को बाहर भेजा,फिर पत्नी को मार डाला

उधर, झांसी कोतवाली क्षेत्र की शिव परिवार कॉलोनी में एक विवाहित महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सोमवार को हुई इस घटना के बाद ससुराल वालों ने महिला के माता-पिता को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन, महिला की पांच साल की बेटी कागज पर स्केच बना कर बताया कि उसके पापा ने ही उसकी मां को गला दबाकर मारा है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक, नगर, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हंगामा किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें