Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindustan Special Junk was used such a way that everyone was forced to take selfie know the reason

Hindustan Special: कबाड़ का किया कुछ ऐसा इस्तेमाल कि हर कोई सेल्फी लेने को हुआ मजबूर, जानिए कारण

  • रेल कारखाना के अप्रेटिंस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ का कुछ ऐसा इस्तेमाल किया है कि हर कोई उनकी तारीफ में पुल बांध रहा है। दरअसल, इन लोगों ने कबाड़ से हाथी और एक बाघ का मॉडल तैयार किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 8 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
Hindustan Special: कबाड़ का किया कुछ ऐसा इस्तेमाल कि हर कोई सेल्फी लेने को हुआ मजबूर, जानिए कारण

रेल कारखाना के अप्रेटिंस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ का कुछ ऐसा इस्तेमाल किया है कि हर कोई उनकी तारीफ में पुल बांध रहा है। दरअसल, इन लोगों ने कबाड़ से हाथी और एक बाघ का मॉडल तैयार किया है। इनको जीवंत बनाने के लिए म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। हाथी और बाघ के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है।

इज्जत नगर के रेल कारखाने में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ का जबरदस्त इस्तेमाल किया है। तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ से एक बाघ तैयार किया है। मुंह खोले खड़े बाघ को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह अभी ही हमला कर देगा। इस बाघ को एक पार्क में स्थापित कर दिया गया है। वहां सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ खड़ी रहती है। इन लोगों ने एक विशालकाय हाथी भी तैयार किया है। इस हाथी को देखकर लगता ही नहीं है कि यह कबाड़ की मदद से तैयार किया गया हो।

हाथी के दोनों दांत भी एकदम असली लगते हैं। इस हाथी को भी एक पार्क में खड़ा किया गया है। जब भी कोई वहां से गुजरता है तो इसके साथ सेल्फी लिए बिना नहीं रह पाता है। इससे पहले इन अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ से डायनासोर, गैंडा, जलपरी, मोर आदि भी बनाये थे। डायनासोर को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पार्क में स्थापित किया गया है। पार्क में आने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें