Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindustan Special flow changed many times Rapti river left Baba hut Shravasti

Hindustan Special: कई बार बदली धारा, यूपी में बाबा की कुटिया को छोड़ देती है राप्ती नदी

  • राप्ती नदी के तट पर यह स्थान सहेठ-महेठ के अवशेषों से चिह्नित कोसला साम्राज्य की राजधानी रही श्रावस्ती की भूमि कई रहस्यों को संजोए हुए है। कई सवालों के जवाब अनुत्तरित हैं। उन्हीं में से एक है सूरदास बाबा का आश्रम जिसका सम्मान राप्ती भी करती है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सोहनलाल मिश्र, श्रावस्तीSat, 4 Jan 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on

राप्ती नदी के तट पर कुटी बना कर रहने वाले सूरदास बाबा की महिमा निराली है। राप्ती नदी की धारा कई बार बदली लेकिन बाबा के आश्रम के अत्यंत निकट से हो कर दूसरी ओर घूम गई। यही वजह है कि यह स्थान आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। विकास क्षेत्र गिलौला के रामगढ़ी और दुगहरा गांव के बीच राप्ती नदी के तट पर बाबा सूरदास की कुटी स्थित है। बाबा सूरदास कच्ची झोपड़ी बना कर यहीं रहते थे। करीब 50 साल पहले बाबा ने शरीर छोड़ दिया था। बाबा के जीवित रहते राप्ती नदी की धारा इस ओर घूमी लेकिन बाबा के आदेश से दूसरी ओर मुड़ गई।

बाबा की कुटी आज भी धारा के तट पर स्थित है। बाबा के शरीर छोड़ने के बाद भी एक बार ऐसा हुआ जब नदी की धारा आश्रम की ओर बढ़ना शुरू हुई लेकिन आखिर में दीवार को छू कर दूसरी ओर मुड़ गई। यह धारा आश्रम से दो किलोमीटर दूर चली गई। बावजूद इसके एक पतली धारा पीछे छोड़ गई जो उस घटना की गवाही देती है। इस पतली धारा में आज भी पानी का बहाव बना हुआ है। आश्रम के पास ही एक जंगली पेड़ है इसको भी नदी ने छोड़ दिया। उसकी जड़ें पानी तक हैं।

पहले यहां था घना जंगल

दुगहरा निवासी पूर्व शिक्षक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि बाबा सूरदास की कुटी के आसपास घना जंगल था। राप्ती नदी के तट पर 100 साल से कुटी स्थित है। बाबा तपस्वी थे। आज भी कुटी पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने इस स्थान को पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:ये हैं अल्पना जिनकी कल्पना का कमाल, बच्चों को पढ़ाने के बनाए नए-नए वीडियो

दिल्ली में 14 वर्षीय छात्र की स्कूल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना किशोर और कुछ अन्य छात्रों के बीच शुक्रवार को झगड़ा होने के बाद हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''यह झगड़ा तब हिंसा में बदल गया जब एक छात्र ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर किशोर पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने किशोर की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।" अपराधियों को पकड़ने के लिए शकरपुर पुलिस थाने की टीम के साथ-साथ मादक पदार्थ निरोधक दस्ते और 'स्पेशल स्टाफ' की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका एवं हत्या करने के उद्देश्यों की जांच की जा रही है। मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शकरपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें