हैलो पुलिस...मंत्री जी के घर के पास आतंकवादी छिपा है, सूचना देकर मचा दी खलबली
- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक ने पुलिस को दी कि हैलो पुलिस...मंत्री जी के घर के पास आतंकवादी छिपा है। इसके बाद खलबली मच गई। दो घंटे तक पुलिस परेशान रही लेकिन कोई नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार रात नशे में धुत युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एक सूचना देकर खलबली मचा दी। दो घंटे तक पुलिस परेशान रही लेकिन कोई नहीं मिला। कॉलर को भी पुलिस पकड़ नहीं सकी। बताया जा रहा है कि फोन करने वाला युवक नशे में था।
शनिवार रात मेडिकल पुलिस की जागृति विहार एक्सटेंशन के गोल चक्कर पर 40 लाख की लूट के मुख्य आरोपी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार ही किया था कि एक कॉल एसएचओ मेडिकल शीलेश कुमार के मोबाइल पर आई। यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम से थी, जिसमें बताया गया एक शख्स ने फोन कर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के घर के पास आतंकवादी होने की सूचना दी। एसएचओ ने पुलिस की एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा तो पता चला डायल 112 की दो गाड़ियां वहां खड़ी हैं। पुलिस ने आसपास लोगों से बात की लेकिन कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कुछ देर बाद उस शख्स ने दोबारा कॉल कर दी। इस बार मेडिकल पुलिस पहुंची। इस बार भी वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने उस शख्स का नंबर मिलाने का प्रयास किया लेकिन वह भी नहीं उठा। पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आई वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, इसका पता लगा लिया था। इंस्पेक्टर का कहना है कि फोन पर पुलिस सक्रियता दिखाई। फोन पर जाने पर वहां कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कॉलर की आवाज से पता चल रहा था कि वह नशे में है।