Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Heavy rain expected in UP for next two days red alert issued in Agra Mathura

UP Weather: यूपी में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में यूपी में जमकर बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने कई जिलों में रेड और ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, बुलंदशहर, औरैया समेत कई जिलों में बुधवार सुबह भी बारिश हुई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 10:43 AM
share Share

यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटों में जमकर बारिश होने वाले हैं। दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने प्रदेश के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली। वहीं औरैया, बुलंदशहर समेत कई जिलों में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली।

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की बात कही है। मथुरा और आगरा को ‘रेड अलर्ट’ के तहत रखा गया है, जिसके तहत संभावित प्राकृतिक आपदाओं के लिए उच्चतम स्तर की तैयारियां करने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और पश्चिमी यूपी समेत एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मथुरा और आगरा के लिए रेड अलर्ट बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक वैध है। इसके अलावा फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में भी गुरुवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने कहा, 'प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।'

कानपुर में दिखा यागी का असर

चीन में आए चक्रवर्ती तूफान 'यागी' का असर मंगलवार रात कानपुर तक पहुंच गया। दिन में तेज धूप थी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन रात होते ही मौसम ने करवट ले ली और तेज तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ शहर में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यागी का प्रभाव दिखने लगा है। यह असर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें