Teenager Dies After Snake Bite While Working at Home in Hathras घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डसा, मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTeenager Dies After Snake Bite While Working at Home in Hathras

घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डसा, मौत

Hathras News - हाथरस के गांव महवा में एक 17 वर्षीय किशोरी गीता कुमारी को घर में काम करते समय सांप ने डस लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की हालत गंभीर होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 17 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डसा, मौत

घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डसा, मौत - कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव महवा का मामला - परिजन किशोरी को उपचार के लिए अचेत हालत में लेकर आए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डस लिया। जिसके कुछ देर बाद किशोरी अचेत हो गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव महवा निवासी 17 वर्षीय गीता कुमारी पुत्री करन सिंह शुक्रवार की सुबह कुछ काम कर रही थी।

इसी दौरान उसे घर में सांप ने डस लिया। इस बात की जानकारी किशोरी ने परिजनों को दी। यह सुनकर परिजन घबरा गए और फिर किशोरी को स्थानीय स्तर पर उपचार दिया गया, लेकिन किशोरी के स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ और किशोरी देखते ही देखते अचेत हो गई। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने किशोरी को देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोते बिलखते हुए शव लेकर घर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।