Police File Case Against Five Accused in Fake Land Sale and Shooting Incident in Hathras फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग, मची अफरा-तफरी, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice File Case Against Five Accused in Fake Land Sale and Shooting Incident in Hathras

फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग, मची अफरा-तफरी

Hathras News - फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग, मची अफरा-तफरी फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग, मची

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग, मची अफरा-तफरी

- पुलिस ने पांच नामजदों सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगरिया महमूदपुर जाटान में फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजदों सहित अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज किया है। गांव नगरिया महमूदपुर जाटान निवासी विनोद कटारा पुत्र कंचनलाल कटारा का गांव में खेत है। विनोद कटारा का आरोप है कि उनको जानकारी हुई कि अंकित उपाध्याय पुत्र मोरमुकुट उपाध्याय निवासी कूपा गली सादाबाद, दिलीप कुमार उर्फ काली पुत्र जगवीर निवासी समदपुर, विष्णु चौधरी निवासी समदपुर, कृष्ण कुमार गौतम उर्फ केके पुत्र शिवदत गौतम निवासी महावतपुर सादाबाद उनके गांव के रहने वाले राधाकृष्ण कौशिक उर्फ केपी पुत्र देवस्वरुप कौशिक ने उनके खेत को दिखाकर किसी खरीदार से भाव तय किया था।

इस बात की जानकारी होने पर आरोपियों से पूछताछ की कि तुमने हमारे खेत को फर्जी तरीके से किसी को दिखाकर सौदा किया है। इस बात पर आरोपी आक्रोशित हो गए और गाली गलौज व धमकी देते हुए चले गये। आरोप है कि सोमवार रात करीब 8 बजे आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ बाइकों पर सवार होकर विनोद कटारा के घर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे विनोद कटारा बाल-बाल बचे। गोली घर की दीवार में जाकर लगी। हंगामा होने पर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। इस बात की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ----- वर्जन- इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिमांशु माथुर, सीओ सादाबाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।