hardworking officers promotion posting based on performance cm yogi said put a full stop on gst theft कर्मठ अफसर, परफार्मेंस पर प्रमोशन-पोस्टिंग; CM योगी बोले-GST चोरी पर लगाएं फुल स्‍टॉप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hardworking officers promotion posting based on performance cm yogi said put a full stop on gst theft

कर्मठ अफसर, परफार्मेंस पर प्रमोशन-पोस्टिंग; CM योगी बोले-GST चोरी पर लगाएं फुल स्‍टॉप

  • सीएम योगी ने मंगलवार की रात अपने आवास पर राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि छापेमार कार्रवाई की सफलता के लिए गोपनीयता के प्रति सतर्क रहें। कर प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए प्रदेश में अपनायी गई AI आधारित रिटर्न स्क्रूटनी आज विभिन्न राज्यों के लिए मॉडल बन गई है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 19 March 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
कर्मठ अफसर, परफार्मेंस पर प्रमोशन-पोस्टिंग; CM योगी बोले-GST चोरी पर लगाएं फुल स्‍टॉप

CM Yogi's order to stop GST theft: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि व्यापारियों से संवाद बनाकर टीम भावना के साथ राजस्व संग्रह के लिए तय लक्ष्यों को प्राप्त करें। वाणिज्य कर अधिकारी से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर स्तर तक के अधिकारियों के काम और वसूली की समीक्षा की जाए। खंडवार आ रही अनियमितता की समीक्षा कर इसे दूर किया जाए। अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी ग्रेडिंग करें और उसी के अनुरूप उनकी पदोन्नति और पोस्टिंग की जाए। टैक्स चोरी रोकने के लिए सर्वे, छापे करने वाली टीम में दक्ष और कर्मठ अधिकारियों व कार्मिकों को शामिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार की रात अपने आवास पर राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि छापेमार कार्रवाई की सफलता के लिए गोपनीयता के प्रति सतर्क रहें। कर प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए प्रदेश में अपनायी गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित रिटर्न स्क्रूटनी आज विभिन्न राज्यों के लिए मॉडल बन गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, सीएम ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट

ऐसे नवाचार आगे भी किए जाएं। सभी के प्रयासों से प्रदेश में जीएसटी, वैट वसूली में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्ष 2025-26 के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये वसूली हुई थी। उन्होंने जीएसटी वसूली में बढ़ोत्तरी के निर्देश दिए। राज्य कर विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। उत्तर प्रदेश में जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की संख्या देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में क्रियाशील कुल पंजीकृत व्यापारियों की संख्या 17.2 लाख थी, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 19.9 लाख हो चुकी है।

पंजीयन आधार को अधिकाधिक बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी रखा जाए और व्यापारियों से निरंतर संवाद बनाया जाए। जीएसटी रिटर्न दाखिल करना हर व्यापारी का कर्तव्य है। यह सुखद है कि उत्तर प्रदेश रिटर्न दाखिल करने में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। व्यापारियों को रिटर्न दाखिल करने के बारे में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जीएसटी की कर प्रणाली में समस्त कार्य ऑनलाइन किए जाने से अनेक प्रकार के डेटा उपलब्ध हैं। आईटी टूल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग से डेटा विश्लेषण करते हुए राजस्व संग्रह के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:अंसल को पाताल से भी खोज लाएंगे, विधानसभा में गरजे सीएम योगी

जीएसटी चोरी रोकने को रणनीति बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए क्षेत्रवार रणनीति बनाएं। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया जाए। नियोजित प्रयासों से कर चोरी पर रोक लगाने में सफलता मिल सकती है। राज्य सरकार जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों के कल्याण के लिए संकल्पित है। व्यापारियों की दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है।

व्यापारी को दी जा रही आर्थिक सहायता

दुर्घटना में व्यापारी की मृत्यु, आंशिक व पूर्ण विकलांगता की स्थिति में नॉमिनी-उत्तराधिकारी व व्यापारी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। पात्र व्यापारियों, परिजनों को संवेदनशीलता के साथ योजना का लाभ दिलाया जाए। सर्वाधिक टैक्स देने वाले लोगों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाए। यह कार्यक्रम प्रदेश, जोन, मंडल व जनपद स्तर पर आयोजित किए जाएं। राज्य कर विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए तथा पर्याप्त मैनपॉवर सुनिश्चित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।