rain with hail in many districts of up cm yogi adityanath sought report on crop damage यूपी के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, सीएम योगी ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rain with hail in many districts of up cm yogi adityanath sought report on crop damage

यूपी के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, सीएम योगी ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट

  • मौसम में इस बदलाव से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। सीएम योगी ने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर जिलों से रिपोर्ट मंगवाने को कहा है। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा है कि विभिन्‍न जिलों में हुई बारिश के मद्देनज़र पूरी तत्‍परता से राहत पहुंचाने का काम करें।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, सीएम योगी ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट

CM Yogi Adityanath: यूपी की राजधानी लखनऊ, अयोध्‍या, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा और संतकबीर नगर सहित कई जिलों में सोमवार की सुबह बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम में इस बदलाव से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इसे देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनााथ ने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर जिलों से रिपोर्ट मंगवाने को कहा है। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा है कि विभिन्‍न जिलों में हुई बारिश के मद्देनज़र पूरी तत्‍परता से राहत पहुंचाने का काम करें। उन्‍होंने फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्‍या उपलब्‍ध कराने का आदेश दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्‍होंने यह निर्देश भी दिया कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। बारिश और ओलों की वजह से कहीं-कहीं सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई। बारिश और ओलों से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कई शहरों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। सुबह भी कई जिलों में बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश; अगले 2 दिन गिरेगा पारा

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। पिछले दो-तीन दिन से गर्मी बढ़ रही थी। रविवार से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा गया। पिछली रात और सोमवार की सुबह लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्‍या, अंबेडकरनगर, गोंडा, संतकबीरनगर, बस्‍ती, देवरिया सहित कई जिलों में बारिश हुई। देवरिया में सुबह करीब 8 बजे रुद्रपुर, गौरीबाजार में आसमान पर बादल छाने लगे। भटनी क्षेत्र में धुंध जैसी स्थिति रही। करीब 9 बजे रुद्रपुर में बारिश होने लगी और ओले पड़ने लगे। करीब पांच मिनट तक बारिश के साथ ओले पड़ते रहे।

ये भी पढ़ें:संभल CO अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब SP का आया बयान

गौरी बाजार और रामपुर कारखाना क्षेत्र में भी बारिश हुई, लेकिन इन क्षेत्रों में ओले नहीं पड़े। कुछ शहरों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इससे तापमान भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश में फसलों के नुकसान की भी आशंका है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इसी वजह से अधिकारियों को नुकसान के आकलन का आदेश दिया है।

पूर्वी यूपी में 21 और 22 मार्च को भी होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21- 22 मार्च को भी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।