चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषण किये पार
Hardoi News - कछौना में एक मकान में चोरों ने प्रवेश कर लाखों के आभूषण और 20 हजार की नकदी चुरा ली। सलमान और उसके परिवार वाले रात में सो रहे थे, तभी चोरों ने दूसरी मंजिल का ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

कछौना। चोरों ने एक मकान में दाखिल होकर लाखों के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामला दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के तकिया निवासी सलमान ने बताया कि वह रविवार की रात परिजनों संग नीचे घर के कमरे में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने माकन के दूसरी मंजिल पर आकर कमरे का ताला तोड़ अलमारी से चांदी व सोने के कीमती आभूषण समेत 20 हजार की नकदी पार कर दी। सलमान ने बताया कि पत्नी के जेवरात लगभग 10 लाख रुपये के थे। सोमवार की सुबह जब परिजन सोकर उठे तो चोरी होने का पता चला।
इसके बाद परिजनों से स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शीघ्र ही वारदात का पर्दाफाश किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।