बीएसए कार्यालय में शिक्षकों ने हकों के लिए उठाई आवाज
Hardoi News - हरदोई में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 मांगों के समर्थन में धरना दिया। 19 ब्लाकों से शिक्षकों ने भाग लिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने सफाई...

हरदोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला संघ ने बीएसए कार्यालय परिसर पर धरना दिया। इसमें 19 ब्लाकों से शिक्षक-शिक्षिकाएं एकत्रित हुए। अपनी मांगों के समर्थन में आयोजित आंदोलन में भाग लिया। हक और हितों के लिए आवाज उठाई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा गया। अध्यक्षता संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम समस्याएं लंबित हैं। उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन को विवश होकर सभी जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित करना पड़ा। जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय ने कहा कि विद्यालयों में सफाई कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। ताकि स्कूलों की सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके। जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय जनपद के शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षकों ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। इस मौके पर जिला मंत्री विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष ललित शुक्ला, नीरज अवस्थी, नीता गुप्ता, अनंतराम पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव, जीएस सिंह, विवेक मिश्रा, नीरज मिश्रा, राजकुमार, निष्कर्ष चंदेल, संदीप पटेल, संतोष वर्मा, मोनू मिश्रा, क्षितिज मिश्रा, अनिल, देवराज सिंह, चन्द्रभाल, अनुराग, विजय शिवओम कटियार, विवेक यादव, राधेश्याम सिंह, नीरज मिश्रा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।