Shahjahanpur Halwai Found Dead Near Sawaijpur Canal in Hardoi सवायजपुर रजबहे में मिला शाहजहांपुर के हलवाई का शव, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsShahjahanpur Halwai Found Dead Near Sawaijpur Canal in Hardoi

सवायजपुर रजबहे में मिला शाहजहांपुर के हलवाई का शव

Hardoi News - पचदेवरा-हरदोई में मंगलवार को बिसौली पुलिया के पास एक हलवाई का शव मिला। शव की पहचान शिवम के रूप में हुई, जो शराब का आदी था। पुलिस ने बताया कि वह पुलिया पर सो गया था और गिरकर नहर में डूब गया। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
सवायजपुर रजबहे में मिला शाहजहांपुर के हलवाई का शव

पचदेवरा-हरदोई। सवायजपुर रजबहा में बिसौली पुलिया के पास मंगलवार को ग्रामीणों को शाहजहांपुर निवासी हलवाई का शव औंधे मुंह दिखा। शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया तथा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की पहचान शाहजहांपुर के हनुमत धाम नेकपुर निवासी शिवम के रूप में हुई है। बत्तीसा निवासी शिवम दीक्षित हलवाई का काम करता था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर और अविवाहित था। पचदेवरा थाना प्रभारी अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि शिवम शराब के नशे का आदी था।

शराब पीकर पुलिया के ऊपर लेटा था। नींद आ जाने से नहर में गिर गया। इससे पानी में डूबकर मौत हो गई। उसके पास 1500 रुपये मौजूद मिले। मृतक के घरवालों को सूचना कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।