Police Arrest Two for Assault and Robbery of JCB Driver in Bilgram जेसीबी चालक से लूट करने वालो को पुलिस ने दबोचा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Arrest Two for Assault and Robbery of JCB Driver in Bilgram

जेसीबी चालक से लूट करने वालो को पुलिस ने दबोचा

Hardoi News - बिलग्राम में पेट्रोल पंप पर 17 मार्च को जेसीबी चालक के साथ मारपीट और पैसे छीनने की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ रवीं प्रकाश सिंह ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति भी इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 26 March 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
जेसीबी चालक से लूट करने वालो को पुलिस ने दबोचा

बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर 17 मार्च को तेल लगाने के लिए पहुंचे जेसीबी चालक के साथ मारपीट कर और रुपए छीनने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीओ रवीं प्रकाश सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर तीन के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट और दर्ज की गई थी। विवेचना में प्रकाश में आया है कि एक अन्य व्यक्ति भी घटना में शामिल था । पुलिस की जानकारी के मुताबिक अमन निवासी जलालपुर और विवेचना में प्रकाश में आये उमेश तिवारी निवासी आलापुर थाना बिलग्राम को इस घटना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 3900 की बरामदगी भी हुई है । कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शेष अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।