Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Railway station sanitation workers did not receive salary for three months

रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

नगर के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन मानदेय न मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों के सामने परिवार का पालन पोषण करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 April 2021 11:51 PM
share Share

हापुड़। नगर के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन मानदेय न मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों के सामने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानियां आ रही है। जिसको लेकर ठेकेदार पर शोषण का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ प्रभारी से कार्रवाई करने और मानदेय वेतन दिलाने की मांग की है।

हापुड़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक और आरपीएफ प्रभारी से शिकायत करते हुए रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि वह ठेका प्रणाली के तहत ठेकेदार के आधीन साफ सफाई करने का काम करते हैं। जबकि स्टेशन पर नियमित सफाई कर रहे हैं और पिछले तीन माह से कोई मानदेय और वेतन नहीं दिलाया गया है। जब वेतन मानदेय की मांग की गई तो ठेकेदार ने उन्हें भगा दिया। जिससे उनके परिवार का पालन पोषण सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। रविवार को वह लोग काम पर आए थे तो ठेकेदार ने काम करने से रोक दिया। पीडित सफाई कर्मचारियों ने तीन माह का वेतन मानदेय दिलाने के साथ साथ काम पर रखने की मांग की।

आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें