Explosion Near Bank in Buxar Village CCTV Footage Captures Incident बैंक के सामने नाले से विस्फोट, तीन फिट उछला जैनरेटर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsExplosion Near Bank in Buxar Village CCTV Footage Captures Incident

बैंक के सामने नाले से विस्फोट, तीन फिट उछला जैनरेटर

Hapur News - फोटो---214से मच गया हंगामा --लोगों ने दौड़ कर देखा तो नाले के ऊपर पड़ी पटिया उखड कर दूर हुई सिंभावली, संवाददाता थाना सिंभावली इलाके के गांव बक्सर में

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 20 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
बैंक के सामने नाले से विस्फोट, तीन फिट उछला जैनरेटर

थाना सिंभावली इलाके के गांव बक्सर में शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे अचानक एक बैंक के सामने विस्फोट हो गया। नाले से निकले धमाके ने करीब 300 मीटर तक नाले की पटिया टूट गई। जबकि बैंक का जैनरेटर भी लगभग तीन फिट ऊपर उछल गया। हालांकि पुलिस को सूचना नहीं मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बक्सर स्थित बैंक के सामने शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक एक धामके की आवाज आई। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के बाजार में हडकंप मच गया। पहले लोग धमाके से घबराए परंतु शांत होने पर घटनास्थल की तरफ को दौड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका होते ही बैंक के सामने नाले के ऊपर रखा जैनरेट करीब 3 फिट ऊपर उछल गया था। जबकि नाले पर पड़ी पटिया लगभग 300 मीटर के दायरे में अलग हट गई है। हालांकि बैंक बंद होने के कारण पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है।

फुटेज आया सामने--

जिस स्थान पर विस्फोट हुआ हैं उसकी फुटेज पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई है। सीसीटीवी में धमाके के साथ ही हाईवे की तरफ को आग निकलती दिखाई दे रही है।

तो पुलिस को क्यों नहीं दी सूचना--

ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट तो हुआ है परंतु एटीएम भी पांच मीटर दूर है। जबकि बैंक भी उसी समय बंद हो रहा था। परंतु उसके बाद भी इस तरह से हुए विस्फोट के विषय में किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी है।

बोले अधिकारी--

गढ़मुक्तेश्वर सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि किसी ने कोई सूचना नहीं दी है। अगर इस तर नाले से कोई विस्फोट हुआ तो कैमिकल से जुड़ा मामला भी हो सकता है। फुटेज देख कर इस मामले में जांच और कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।