DM Abhishek Pandey Reviews CM Dashboard with District Officials for Performance Improvement सीएम डैशबोर्ड के खराब ग्रेड में सुधार लाए अधिकारी:डीएम, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDM Abhishek Pandey Reviews CM Dashboard with District Officials for Performance Improvement

सीएम डैशबोर्ड के खराब ग्रेड में सुधार लाए अधिकारी:डीएम

Hapur News - 36 हापुड़, संवाददाता। डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 16 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
 सीएम डैशबोर्ड के खराब ग्रेड में सुधार लाए अधिकारी:डीएम

डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी रैकिंग सुधारने के लिए अपने ग्रेड सुधारने के दिए निर्देश डीएम ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड सरकार का एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, इसपर प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जाती है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें, जिससे सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंक उच्च स्थान प्राप्त कर सकें। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंक प्राप्त हो रही है उसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए।

डीएम यह भी कहा कि प्रत्येक विभागों में शासन द्वारा जो भी लाभार्थी परख योजनाएं संचालित हैं उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिलना चाहिए। डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि शासन स्तर से पौधा रोपण के लिए जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको पूर्ण करने के लिए स्कूल व कॉलेज के छात्रा-छात्राओं का सहयोग लिया जाए। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए बीएसए एवं डीआईओएस से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में मछली पालन के लिए जो भी तालाब आवंटन किए गए हैं उनका निरीक्षण स्वयं करें एवं किसानों को मछली पालन कार्य से कितनी मासिक आय प्राप्त हो रही है इसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।