Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Armed Robbery at Petrol Pump Manager Attacked and Looted

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज, दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

घर लौटते समय पेट्रोल पंप के मैनेजर को बदमाशों ने चाकू से हमला कर नोटों से भरा बैग लूट लिया। घटना गढ़ क्षेत्र के शाहपुर चौधरी गांव में हुई। पुलिस CCTV फुटेज से सुराग जुटा रही है, लेकिन दूसरे दिन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 16 Sep 2024 03:59 PM
share Share

घर लौटते समय रास्ते में कार सवार बदमाशों द्वारा बाइक में साइड मारकर पेट्रोल पंप के मैनेजर को नीचे गिराने के बाद विरोध होने पर चाकू से हमला कर नोटों से भरा बैग लूट ले जाने वाले बदमाशों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया, हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कई अहम सुराग हाथ आने पर बहुत जल्द लुटेरों की धरपकड़ करने का दावा कर रही है। गढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी में स्थित पेट्रोल पंप का मैनेजर अंकित रविवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर में अपने घर को वापस लौट रहा था। रास्ते में गढ़ स्याना रोड पर स्थित वेदांत कॉलेज के पास पीछे से तेज रफ्तार में आई कार में सवार बदमाशों ने साइड मारकर बाइक को नीचे गिरा दिया था। इसके बाद कार में सवार चार पांच बदमाश आनन फानन में बाहर निकलकर नोटों से भरा थैला छीनने लगे थे। जिसका विरोध करने पर चाकू से हमला कर बदमाश नोटों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए थे, जिसमें पंप की चाभी समेत कई अन्य अहम दस्तावेज भी रखे हुए थे। घायल मैनेजर को मेरठ में भर्ती कराया गया था, जहां से छुट्टी मिलने पर सोमवार को उसने अपने मालिक विनोद के साथ कोतवाली पहुंचकर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरा दिन बीतने के बाद भी लुटेरों की धरपकड़ तो संभव नहीं हो पाई है, हालांकि पुलिस कॉलेज समेत स्याना चौपला पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के दौरान कई अहम सुराग हाथ आए हैं, जिनके माध्यम से बहुत जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें