'हनुमान जी' ने की तीन घंटे काशी विश्वनाथ मंदिर की बिजली गुल, जनरेटर की रोशनी में मंगला आरती
काशी विश्वनाथ मंदिर की बिजली आधी रात के समय अचानक ठप हो गई। तीन घंटे तक पूरा विश्वनाथ धाम जनरेटर के भरोसे रहा। इस दौरान मंगला आरती भी जनरेटर की ही लाइट में हुई।
काशी विश्वनाथ मंदिर की बिजली आधी रात के समय अचानक ठप हो गई। तीन घंटे तक पूरा विश्वनाथ धाम जनरेटर के भरोसे रहा। इस दौरान मंगला आरती भी जनरेटर की ही लाइट में हुई। धाम के बाद अंधेरा होने से मंगला आरती में पहुंचे श्रद्धालु परेशान हुए। मोबाइल की रोशनी में फूल-माला प्रसाद की खरीदारी की गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने में तीन घंटे लग गए। पता चला कि हनुमान जी यानी बंदरों के हाईटेंशन लाइन पर उछलकूद के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है। इतनी देर तक संवेदनशील परिसर की बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
बिजली कटने के बाद धाम के आसपास के विक्रेताओं ने बताया कि आरती में आए भक्तों ने अंधेरा होने के कारण मोबाइल की रोशनी का सहारा लिया। कटौती के दौरान धाम में तैनात सुरक्षाकर्मियों की शिफ्ट भी बदली गई। धाम में मंगला आरती भी जनरेटर की रोशनी में कराई गई। चौक उपकेंद्र के अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि खराबी के कारण रात 12:50 बजे से भोर में 3:45 बजे तक आपूर्ति ठप रही।
धाम में बिजली आपूर्ति के लिए नहीं है दूसरी लाइन
काशी विश्वनाथ धाम में बिजली आपूर्ति के लिए दूसरी लाइन नहीं बनी है। सिर्फ चौक उपकेंद्र में धाम के लिए एक स्वतंत्र फीडर है। चौक उपकेंद्र से आपूर्ति बाधित होने से धाम में जनरेटर चलाना पड़ता है। कुछ वर्षों पहले गोदौलिया उपकेंद्र से धाम को सप्लाई दी जाती थी। इस उपकेंद्र पर भी विश्वनाथ धाम के नाम से एक स्वतंत्र फीडर बनाया गया था। लेकिन, स्मार्ट सिटी के तहत गोदौलिया चौराहे से मैदागिन चौराहा तक बनाई गई आरसीसी रोड के अंदर हाइटेंशन लाइन जमीनदोंज हो गई। उस वक्त किसी ने ध्यान नहीं दिया और धीरे धीरे बिजली का यह वैकल्पिक व्यवस्था खत्म हो गई।
बंदर के कूदने से तीन उपकेंद्रों के सभी फीडर ठप
भेलूपुर स्थित 220 केवी उपकेंद्र से गोदौलिया, चौक और टाउनहाल उपकेंद्र को बिजली मिलती है। देर रात करीब 12:50 बजे टाउनहाल उपकेंद्र के पास हाईटेंशन लाइन पर बंदर के कूदने से तीन उपकेंद्र के सभी फीडर बंद हो गए। गोदौलिया उपकेंद्र के अभियंताओं ने भिखारीपुर उपकेंद्र से आई दूसरी लाइन से आपूर्ति सामान्य कर ली, लेकिन चौक और टाउन हाल उपकेंद्र बंद रहे।
टाउनहाल और चौक के अभियंताओं ने भेलूपुर उपकेंद्र से पेट्रोलिंग के लिए शटडाउन मांगा, लेकिन वहां के अभियंता जेई के आने के बाद शटडाउन देने पर अड़े रहे। काफी प्रयास के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से शटडाउन मिला। इसके बाद हाईटेंशन लाइन की खराबी दूर करके भोर में 3:45 बजे सप्लाई चालू की गई।
टाउनहाल उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को सुबह मिली बिजली
हाइटेंशन लाइन की मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू होने के थोड़ी देर बाद मैदागिन उपकेंद्र के स्विच यार्ड में लगे ब्रेकर में खराबी आने से टाउनहाल उपकेंद्र से दोबारा आपूर्ति बंद हो गई। ब्रेकर की मरम्मत करने के बाद सुबह लगभग साढ़े छह बजे टाउन हाल उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली मिली। टाउन हाल उपकेंद्र के जेई संजय कुमार ने बताया कि पहले बंदर के कूदने से हाईटेंशन लाइन में खराबी आने से आपूर्ति ठप हुई थी। मरम्मत के बाद दोबारा आपूर्ति बहाल करने पर मछोदरी उपकेंद्र के ब्रेकर में गड़बड़ी आने से आपूर्ति दोबारा बंद हो गई थी। मरम्मत के बाद सुबह आपूर्ति सामान्य हुई।