मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगा छात्रों का हंगामा
Hamirpur News - 0 पुर्न मूल्यांकन के नाम पर वसूली पर रोक लगाने की मांग 0 पॉलीटेक्निक छात्रों के प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापनफोटो- 07 एचएमपी 06 जेपीजी- पॉलीटेक्
राठ, संवाददाता। परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन सही न होने से नाराज राजकीय पॉलिटेक्निक सरसई के छात्रों ने कालेज में जमकर हंगामा काटा। साथ ही दोबारा मूल्यांकन शुल्क मांगने का आरोप लगाया। 50 से अधिक छात्रों ने एसडीएम से मिलकर समस्या के निस्तारण की मांग की।
सरसई स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज गेट पर हंगामा काटा। अंकित कुमार, अर्पित कुमार, आदित्य यादव, अश्वनी, सतीश यादव, निखिल कुमार, राहुल, शुभम जय, विपिन सिंह आदि ने बताया कि बोर्ड ने सही तरीके से कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया है। एक में 44 तो दूसरे में आठ अंक दिए हैं। साफ जाहिर है कि मूल्यांकन सही नहीं हुआ। छात्रों ने दोबारा मूल्यांकन के नाम पर 500 रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
सूचना पर नायब तहसीलदार धनराज पटेल मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया। छात्रों ने एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे से शिकायत की। छात्रों ने बताया कि अधिकांश छात्रों का बैक या ईयरबैक लगा है। कॉपियां का दोबारा मूल्यांकन करने के बाद मेल की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाए। रिचेक रजिस्ट्रेशन व लॉग इन सिस्टम सही कराया जाए। मोबाइल पर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही लॉग इन होना चाहिए।
फ्री में दोबारा मूल्यांकन होना चाहिए। हमारी कॉपी हमें दिखाई जाए। दोबारा मूल्यांकन के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराई जाए। एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि तीन अक्तूबर को रिजल्ट आया था। छात्रों का बैक लगा हुआ है। मूल्यांकन में निर्धारित फीस है वह ली जाती है। यह मामला बोर्ड स्तर का है छात्रों को समझा बूझकर शांत करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।