बहूभोज में ‘तमंचे पर डिस्को’, आर्केस्ट्रा के दौरान युवक ने जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हा हुआ गिरफ्तार
बस्ती में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया। दरअसल एक गांव में बहूभोज के दौरान आर्केस्ट्रा मंच पर हर्ष फायरिंग हुई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया।

यूपी के बस्ती के छावनी थानाक्षेत्र के एक गांव में ‘तमंचे पर डिस्को’ हुआ। आर्केस्ट्रा मंच पर हर्ष फायरिंग हुई तो मंच के नीचे पिस्टल लहराई गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस पर सक्रिय हुई छावनी पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया और उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
छावनी थानाक्षेत्र के सकरावल गांव में बहूभोज का आयोजन आठ मार्च की रात में हुआ। सात मार्च को शंभू यादव की शादी थी। बहूभोज कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। डांस के दौरान अचानक मंच पर एक युवक चढ़ गया। मंच पर चार नर्तकियां डांस कर रही थीं। युवक ने जेब से पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। अचानक हुई फायरिंग से नर्तकियां कुछ पल के लिए रूकीं, लेकिन वे फिर से नाचने लगीं। इसके कुछ देर बाद एक नर्तकी स्टेज से नीचे आकर डांस करने लगी। इसी दौरान साइड में बैठा युवक पिस्टल को हवा में लहराता रहा। इन हरकतों का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
फायरिंग और असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर छावनी पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो को संज्ञान में लेकर छावनी पुलिस सकरावल गांव पहुंची और पूछताछ के लिए दूल्हे शंभू यादव को साथ ले गई। बाद में उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव में गई थी। पूछताछ के लिए दूल्हे को लाया गया था। हर्ष फायरिंग की पुष्टि होने पर दूल्हे का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। पिस्टल चलाने वाले युवक की पहचान हो गई है, जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।