Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Government to give 15 thousand subsidy to employees who got job after august and registers UAN on EPFO portal

अगस्त के बाद मिली है नौकरी तो EPFO पोर्टल पर करें यह काम, खाते में आ जाएंगे 15 हजार रुपये

  • प्राइवेट सेक्टर में इस साल अगस्त के बाद नौकरी शुरू करने वाले युवाओं को सरकार 15 हजार रुपये देगी जो ईपीएफओ की साइट पर अपना UAN नंबर दर्ज कराएंगे। इनका वेतन 15 हजार से एक लाख रुपये के बीच होना चाहिए।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, बरेली, मुख्य संवाददाताMon, 30 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

अगस्त महीने के बाद से किसी भी निजी कंपनी या फर्म आदि में नौकरी शुरू करने वाले नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे युवा कर्मचारी यदि कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में भविष्य निधि का अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) नंबर दर्ज कराते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। सरकार यह सहायता राशि तीन किस्तों में सीधे उस कर्मचारी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय अधिकारी एके पालीवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत युवाओं को बतौर सब्सिडी 15 हजार रुपये की राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। पालीवाल ने बताया कि अगस्त के बाद किसी भी निजी संस्थान में नौकरी शुरू करने वाले युवा को ऑनलाइन लॉगिन कर ईपीएफओ के अधिकृत वेबसाइट पर अपना यूएन नंबर रजिस्टर करना होगा।

उन्होंने बताया कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह स्कीम उन युवाओं के लिए है, जिनका न्यूनतम वेतन 15 हजार और अधिकतम वेतन एक लाख रुपये तक है। पालीवाल ने बताया कि यूएएन नंबर के साथ ही आवेदक कर्मचारी को अपना बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड के नंबर को भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। सरकार ने इसी साल बजट में इस योजना के बारे में घोषणा की थी। अब इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पहली बार नौकरी करने वालों के खाते में आएंगे 15 हजार,3 किस्तों में डाली जाएगी रकम
ये भी पढ़ें:ATM से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा, नए साल में बड़ा तोहफा देगा EPFO
ये भी पढ़ें:EPFO मेंबर्स के लिए गुड न्यूज, इस काम के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने होंगे
ये भी पढ़ें:EPFO ने करोड़ों लोगों को दी गुड न्यूज, ऑटो क्लेम सेटलमेंट सुविधा का दायरा बढ़ाया

ईपीएफओ अफसर के अनुसार सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली यह 15 हजार रुपये की राशि एक बार ही मिलेगी। ईपीएफओ की ओर से सत्यापन होने के बाद यह रकम पांच-पांच हजार रुपये के तीन किस्तों में धारक के खाते में भेजी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें