अगस्त के बाद मिली है नौकरी तो EPFO पोर्टल पर करें यह काम, खाते में आ जाएंगे 15 हजार रुपये
- प्राइवेट सेक्टर में इस साल अगस्त के बाद नौकरी शुरू करने वाले युवाओं को सरकार 15 हजार रुपये देगी जो ईपीएफओ की साइट पर अपना UAN नंबर दर्ज कराएंगे। इनका वेतन 15 हजार से एक लाख रुपये के बीच होना चाहिए।
अगस्त महीने के बाद से किसी भी निजी कंपनी या फर्म आदि में नौकरी शुरू करने वाले नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे युवा कर्मचारी यदि कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में भविष्य निधि का अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) नंबर दर्ज कराते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। सरकार यह सहायता राशि तीन किस्तों में सीधे उस कर्मचारी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय अधिकारी एके पालीवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत युवाओं को बतौर सब्सिडी 15 हजार रुपये की राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। पालीवाल ने बताया कि अगस्त के बाद किसी भी निजी संस्थान में नौकरी शुरू करने वाले युवा को ऑनलाइन लॉगिन कर ईपीएफओ के अधिकृत वेबसाइट पर अपना यूएन नंबर रजिस्टर करना होगा।
उन्होंने बताया कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह स्कीम उन युवाओं के लिए है, जिनका न्यूनतम वेतन 15 हजार और अधिकतम वेतन एक लाख रुपये तक है। पालीवाल ने बताया कि यूएएन नंबर के साथ ही आवेदक कर्मचारी को अपना बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड के नंबर को भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। सरकार ने इसी साल बजट में इस योजना के बारे में घोषणा की थी। अब इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ईपीएफओ अफसर के अनुसार सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली यह 15 हजार रुपये की राशि एक बार ही मिलेगी। ईपीएफओ की ओर से सत्यापन होने के बाद यह रकम पांच-पांच हजार रुपये के तीन किस्तों में धारक के खाते में भेजी जाएगी।