Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारepfo gave good news to crores of people launched auto claim solution for house marriage illness and education

EPFO ने करोड़ों लोगों को दी गुड न्यूज, मकान, शादी, बीमारी और शिक्षा के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन लॉन्च

  • EPFO News: ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जिसमें बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल किया जाएगा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 14 May 2024 07:18 AM
share Share
Follow Us on

ईपीएफओ अपने करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी सौगात दी है। ईपीएफ योजना 1952 के तहत ईपीएफओ ने आवास, विवाह और शिक्षा के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं, इसने ऑटो क्लेम सेटलमेंट की लिमिट भी मौजूदा 50,000 से दोगुनी करके 1,00,000 रुपये कर दी है। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जिसमें बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, ईपीएफओ ने लगभग 4.5 करोड़ क्लेम का निपटारा किया। इनमें से 60 प्रतिशत (2.84 करोड़) से अधिक क्लेम अग्रिम दावे थे। बता दें बीमारी के इलाज के लिए एडवांस लेने के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड सुविधा को अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था।

शिक्षा, शादी, हाउसिंग के लिए ऑटो एडवांस की सुविधा

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जितने एडवांस क्लेम सेटल किए गए उसमें 89.52 लाख ऐसे क्लेम थे, जिसे ऑटो-मोड के तहत सेटल किया गया। ऑटो क्लेम की सुविधा को ईपीएफ स्कीम 1952 के अंडर पैरा 68K ( एजुकेशन और मैरिज के लिए) और 68B (हाउसिंग) के लिए भी एक्सटेंड कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:सब्जियों की कीमतों में दिख सकता है उछाल, EMI कम होने में अब भी तीन दिक्कतें

बगैर मानवीय हस्तक्षेप के होगा सेटलमेंट

ऑटो सेटलमेंट के लिए मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी. केवाईसी, पात्रता और बैंक वैलिडेशन के जरिए किया जाने वाले क्लेम आईटी टूल्स के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से प्रोसेस होगा। एडवांस के लिए क्लेम सेटलमेंट में लगने वाला समय 10 दिन से घटकर 3 से 4 दिन में पूरा हो जाएगा।

रिटर्न या रिजेक्ट नहीं होगा क्लेम

अगर कोई एडवांस के लिए क्लेम सेटलमेंट आईटी सिस्टम से नहीं होता है तो वह रिटर्न या रिजेक्ट नहीं किया जाएगा, बल्कि इस क्लेम को दूसरे लेवल पर स्क्रूटनी और अप्रूवल के जरिए सेटल किया जाएगा। इस सुविधा के विस्तार से हाउसिंग, मैरिज या एजुकेशन के लिए ऑटो क्लेम की सुविधा के चलते छोटी अवधि में ईपीएफओ मेंबर्स को फंड उपलब्ध कराया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें